Bigg Boss 19: ममता कुलकर्णी से लेकर मुनमुन दत्ता तक, लिस्ट में 21 हैरान करने वाले धमाकेदार नाम, पहली बार आएगी AI रोबोट डॉल

Bigg Boss 19 के संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट हुई वायरल. राम कपूर, मुनमुन दत्ता से लेकर AI रोबोट डॉल तक शामिल हो सकते हैं. जानिए शो की थीम, ट्विस्ट और लॉन्च डिटेल्स.

By Sheetal Choubey | July 3, 2025 11:37 AM
an image

Bigg Boss 19 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है. सलमान खान के इस मच अवेटेड रियलिटी शो की प्रीमियर डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, दर्शकों में उत्साह चरम पर पहुंच चुका है. हाल ही में शो के संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट लीक हुई है, जिसमें ममता कुलकर्णी से लेकर मुनमुन दत्ता तक कई हैरान कर देने वाले नाम शामिल हैं.

ये हो सकते हैं Bigg Boss 19 के कंटेस्टेंट्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार शो में ये 21 चेहरे नजर आ सकते हैं:

  • राम कपूर
  • गौतमी कपूर
  • धीरज धूपर
  • मुनमुन दत्ता
  • राज कुंद्रा
  • गौरव तनेजा (फ्लाइंग बीस्ट)
  • शशांक व्यास
  • तनुश्री दत्ता
  • खुशी दुबे
  • फैसल शेख (Mr. Faisu)
  • ममता कुलकर्णी
  • अरिशा खान

हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इन नामों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन फैन थ्योरीज और इनसाइड रिपोर्ट्स ने इस लिस्ट को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.

पहली बार AI रोबोट डॉल ‘Love O Doll’ की एंट्री

इस बार शो में एक बड़ा और अनोखा ट्विस्ट होगा—AI आधारित रोबोट डॉल जिसका नाम है ‘Love O Doll’. यह डॉल शो के अंदर कंटेस्टेंट्स से बातचीत करेगी, फैसले लेगी और गेम में दिलचस्प मोड़ लाएगी. माना जा रहा है कि यह रोबोट बाकी कंटेस्टेंट्स को सीधी टक्कर देगी.

थीम और अपकमिंग ट्विस्ट

इस बार की थीम होगी ‘रिवाइंड’, जिसका मतलब है बीते सीजन्स के फॉर्मेट को नए अंदाज में पेश किया जाएगा. साथ ही सीक्रेट रूम, एक्शन कार्ड और टाइम लुक टास्कस जैसे दिलचस्प मोड़ भी दर्शकों को बांधे रखेंगे.

टीवी के बाद ओटीटी पर होगा एक्सटेंड

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो पहले 3 महीने तक टीवी पर प्रसारित होगा और इसके बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक्सटेंड कर दिया जाएगा, जहां कंटेंट और भी बोल्ड और अनफिल्टर्ड होगा.

यह भी पढ़े: Box Office Report: ‘सितारे जमीन पर’ बनी जून की ब्लॉकबस्टर, ‘मां’ और ‘कन्नप्पा’ की चमक फीकी पड़ी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version