Bigg Boss 19 में हुई गौरव तनेजा की एंट्री? फ्लाइंग बीस्ट ने खुद तोड़ी चुप्पी, कहा- हां मैं जा…
Bigg Boss 19 में गौरव तनेजा की एंट्री की खबरों पर खुद फ्लाइंग बीस्ट ने जवाब दिया है. ऐसे में जानिए क्या बोले यूट्यूबर, क्या सच में जा रहे हैं सलमान खान के शो में?
By Sheetal Choubey | July 27, 2025 7:14 PM
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं, खासकर तब से जब यह खबर आई कि मशहूर यूट्यूबर और फिटनेस व्लॉगर गौरव तनेजा उर्फ फ्लाइंग बीस्ट को शो के लिए अप्रोच किया गया है. इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि क्या वाकई गौरव इस बार सलमान खान के रियलिटी शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं? अब इस सवाल का जवाब खुद एक वीडियो के माध्यम से दिया है.
यहां देखें वीडियो-
“नहीं जा रहा बिग बॉस 19”
बिग बॉस से जुड़े अपडेट देने वाले इंस्टाग्राम पेज biggboss.tazakhabar पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गौरव तनेजा खुद इस अफवाह पर रिएक्ट करते दिख रहे हैं. वीडियो में गौरव कहते हैं, “लोग मुझे बहुत मैसेज कर रहे हैं कि क्या आप बिग बॉस 19 में जा रहे हो? तो हां… मैं जा रहा हूं… अरे भाई, नहीं जा रहा!”
गौरव तनेजा ने आगे बताया कि उन्हें पहले भी कई बार बिग बॉस का ऑफर मिल चुका है. उन्होंने कहा, “पिछले चार-पांच साल से मेरी एंडमॉल (प्रोडक्शन कंपनी) के साथ मीटिंग्स हो चुकी हैं, लेकिन मेरा शेड्यूल ऐसा है कि मुझे नहीं लगता मैं शो के दौरान उसे फॉलो कर पाऊंगा. मेरे लिए मेरी लाइफस्टाइल और रूटीन बहुत जरूरी है.”
“सोशल मीडिया पर कुछ भी पक्का नहीं कहा जा सकता”
गौरव ने साथ ही कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी चीज को लेकर 100% दावा नहीं किया जा सकता क्योंकि कल को कोई ट्रोल न कर दे. इसलिए वो कभी ये नहीं कहेंगे कि वो कभी भी बिग बॉस में नहीं जाएंगे, लेकिन इस बार नहीं जा रहे.