Bigg Boss 19: छोटे पर्दे का रियल लाइफ कपल करेगा बिग बॉस 19 में धमाकेदार एंट्री? सलमान खान के शो में आएगा ट्विस्ट

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 जल्द ही टीवी पर शुरू होगा और इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीवी के एक फेमस कपल को सलमान खान के शो को लिए अप्रोच किया गया है. आइए आपको उस कपल के बारे में बताते हैं.

By Divya Keshri | May 31, 2025 9:43 AM
an image

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का फैंस इंतजार कर रहे हैं और नये सीजन को देखने बेहद उत्साहित है. शो के नए सीजन को लेकर चर्चाएं तेज हैं और बताया जा रहा है कि इस बार भी इसे सलमान खान ही होस्ट करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो में इस बार बहुत कुछ दर्शकों को नया देखने मिलेगा. इस सीजन बिग बॉस के घर में सिर्फ सेलेब्स बंद होंगे. इस बार शो का हिस्सा ना ही यूट्यूबर्स होंगे और ना ही सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स होंगे. अब टीवी की एक पॉपुलर जोड़ी को शो के लिए अप्रोच किया गया है.

राम कपूर- गौतमी कपूर को बिग बॉस 19 के लिए किया गया अप्रोच

लेटेस्ट खबरों के मुताबिक, टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल राम कपूर और गौतमी कपूर बि बॉस सीजन 19 के लिए मेकर्स ने अप्रोच किया गया है. अबतक इस पर ना ही कपल ने और ना ही कोई आधिकारिक बयान मेकर्स ने जारी किया है. हालांकि अगर गौतमी और राम शो में हिस्सा लेते हैं तो उनके चाहने वाले काफी खुश हो जाएंगे. ये इस सीजन का सबसे बड़ा सरप्राइज बन सकता है. ये खबर जानकर फैंस जरूर उत्सुक हो जाएंगे. फिलहाल फैंस को सच्चाई जानने के लिए इंतजार करना होगा.

इस वजह से राम कपूर थे चर्चा में

कुछ समय पहले राम कपूर और गौतमी कपूर चर्चा में थे. दरअसल, राम और जानी-मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर से कथित अनबन को लेकर सोशल मीडिया पर खूब खबरें आई थी. कहा जा रहा था कि एकता ने सोशल मीडिया पर एक वेट लॉस से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया था, जिसे लोगों ने समझा कि उनका ये इशारा एक्टर की ओर है. इस पोस्ट ने दोनों के बीच तनाव की अटकलों को हवा दी. हालांकि ना तो एकता और ना ही एक्टर ने इसपर सीधे तौर पर कुछ कहा.

यह भी पढ़ें– Coolie Cast Fees: कुली’ के लिए रजनीकांत ने वसूली रिकॉर्डतोड़ फीस, फिल्म ‘कुली’ का बजट चौंकाने वाला, जानें डिटेल्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version