Bigg Boss 19: मुनमुन दत्ता सहित इन 13 कंटेस्टेंट्स को मेकर्स ने किया अप्रोच, जानें नाम, इस दिन से शुरू होगा शो ?

Bigg Boss 19 Tentative Contestants List: सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में कौन-कौन कंटेस्टेंट आ सकते हैं, इसकी एक लिस्ट सामने आई है. हालांकि ये कंफर्म लिस्ट नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि इन्हें मेकर्स ने अप्रोच किया है. आइए आपको उनके नाम बताते हैं.

By Divya Keshri | June 13, 2025 9:05 AM
an image

Bigg Boss 19 Tentative Contestants List: बिग बॉस 19 के अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस शो का इंतजार कर रहे हैं. इन दिनों शो लाइमलाइट में बना हुआ है और इसे लेकर अपडेट्स आ रहे हैं. सलमान खान फिर से शो को होस्ट करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सीजन बाकी सभी सीजन से अलग और खास होने वाला है. बताया जा रहा है कि बिग बॉस 19 का प्रीमियर जुलाई 2025 में होगा. इस सीजन बिग बॉस के घर में कौन-कौन कंटेस्टेंट बंद होंगे, इसे लेकर जानकारी सामने आई है. वैसे तो किसी नाम पर अभी तक मुहर नहीं लगी है, लेकिन कई नाम सामने आ रहे हैं, जो शो का हिस्सा बन सकते हैं.

बिग बॉस 19 में नजर आ सकते हैं ये कंटेस्टेंट

बिग बॉस 19 के मेकर्स ने अभी तक कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी नहीं की है, लेकिन द सियासत डेली की एक रिपोर्ट के अनुसार आपको उन कंटेस्टेंट के बारे में बताते हैं जिन्हें इस सीजन के लिए अप्रोच किया गया है. लिस्ट में गौरव तनेजा, मिकी मेकओवर, ममता कुलकर्णी, फैसल शेख, मुनमुन दत्ता, राम कपूर, गौतमी कपूर, राज कुंद्रा, अपूर्वा मखीजा, कृष्णा श्रॉफ, धीरज धूपर, कनिका मान, बाबिल खान का नाम शामिल हैं. हालांकि फाइनल लिस्ट के लिए तो फैंस को इंतजार करना होगा. किसी का भी नाम अभी तक फाइनल नहीं हुआ है.

जानें कब से शुरू होगा बिग बॉस 19 ?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 19 इस बार सबसे लंबे वक्त यानी 5.5 महीने तक चलेगा यानी. हालांकि हर सीजन करीब 3 महीने तक ही चलता है. कहा जा रहा है कि ये जुलाई 2025 से शुरू होगा और जनवरी 2026 तक चलेगा. सलमान खान जून के लास्ट कर प्रोमो शूट करेंगे. फिलहाल मेकर्स की ओर से अनाउंसमेंट का इंतजार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें– Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी का कटेगा पत्ता? शो में फिर से वापसी को लेकर तेजू ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर मेकर्स प्लान…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version