Bigg Boss 19 में भाग लेने के लिए इन 9 सेलेब्स को मेकर्स ने किया अप्रोच, जानें नाम

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बीते दिनों खबर आई थी कि इस बार पॉपुलर रियालिटी शो जुलाई में ही ऑनएयर होगा. मेकर्स अभी से ही कंटेस्टेंट को अप्रोच कर रहे हैं. आइये जानते हैं किन स्टार्स की भाग लेने की अफवाह है.

By Ashish Lata | May 31, 2025 6:06 PM
an image

Bigg Boss 19: बिग बॉस सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो में से एक है, जो दशकों को एंटरटेन करने में कामयाब रहा है. अब जल्द ही बिग बॉस 19 शुरू होने वाला है. जिसे सलमान खान होस्ट करते हुए नजर आएंगे. नए सीजन को लेकर फैंस सुपरएक्साइटेड हैं और शो को लेकर छोटी से छोटी अपडेट्स जानना पसंद करते हैं. मेकर्स ने रियालिटी शो को हिट बनाने के लिए बड़े बड़े सेलेब्स को अप्रोच करना शुरू कर दिया है.

राम कपूर और गौतमी कपूर

टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, राम कपूर और उनकी पत्नी गौतमी कपूर को बिग बॉस 19 में भाग लेने के लिए निर्माताओं ने संपर्क किया है. हालांकि कपल शो का हिस्सा बनेंगे या नहीं, इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है.

डेजी शाह

सलमान खान की जय हो को-स्टार डेजी शाह भी बिग बॉस सीजन 19 में एंट्री कर सकती हैं. हालांकि इसपर भी कुछ ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है.

शरद मल्होत्रा

लोकप्रिय टेलीविजन स्टार शरद मल्होत्रा को भी बिग बॉस 19 के मेकर्स की ओर से अप्रोच किया गया है. एक्टर ‘नागिन’, ‘बनू मैं तेरी दुल्हन’, ‘भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप’, ‘कसम तेरे प्यार की’ जैसे शोज का हिस्सा रह चुके हैं.

अरिशफा खान

पॉपुलर यूट्यूबर अरिशफा खान सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 में भाग ले सकती हैं. निर्माताओं ने कथित तौर पर उन्हें शो का ऑफर दिया है. हालांकि अभी तक उनके भागीदारी की पुष्टि नहीं हुई है.

नील मोटवानी

ये है मोहब्बतें स्टार नील मोटवानी भी सलमान खान के बिग बॉस 19 में नजर आ सकते हैं. उन्हें ‘वारिस’, ‘बहू हमारी रजनी कांत’ जैसे शोज में देखा गया है.

खुशी दुबे

जादू तेरी नजर स्टार खुशी दुबे का नाम भी सोशल मीडिया पर चर्चा में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह बिग बॉस 19 का हिस्सा होंगी और उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. एक्ट्रेस ने मेकर्स की ओर से अप्रोच किए जाने को कंफर्म किया.

शशांक व्यास

‘बालिका वधू’, ‘जाना ना दिल से दूर’ और ‘रूप-मर्द का नया स्वरूप’ में नजर आ चुके शशांक व्यास को बिग बॉस 19 में आने का प्रस्ताव मिला है. हालांकि, शशांक ने अपनी भागीदारी की पुष्टि नहीं की है.

मून बनर्जी

अभिनेत्री मून बनर्जी ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘ससुराल गेंदा फूल’, ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’, ‘एक था राजा एक थी रानी’ और ‘मुस्कुराने की वजह तुम हो’ जैसे शो में अपनी बेहतरीन भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं. उन्हें भी बिग बॉस 19 में आने का ऑफर मिला है.

यह भी पढ़ें- sooraj pancholi :एक्टर ने कहा कभी भी शादीशुदा अभिनेत्रियों के साथ रोमांटिक सीन नहीं करूंगा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version