Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. सलमान खान एक बार फिर इस पॉपुलर रियलिटी शो को होस्ट करते नजर आएंगे. हर साल की तरह इस बार भी कई सेलेब्रिटीज के नाम सामने आए हैं, जिनके शो में आने की चर्चा चल रही थी. हालांकि, इन सबके बीच कुछ ऐसे सेलेब्स भी हैं जिन्होंने ‘बिग बॉस’ का ऑफर मिलने के बाद भी इसे ठुकरा दिया. आइए जानते हैं उन सितारों के नाम, जिन्होंने शो में आने से मना कर दिया.
राज कुंद्रा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ में हिस्सा लिया था, जहां उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया. इसके बाद उन्हें ‘बिग बॉस 19’ के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने यह ऑफर रिजेक्ट कर दिया. माना जा रहा है कि वह अपनी पर्सनल इमेज को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते.
पूरव झा
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर पूरव झा ने भी इस साल ‘बिग बॉस’ का ऑफर ठुकरा दिया है. वह भी ‘द ट्रेटर्स’ में नजर आ चुके हैं और फिलहाल अपने डिजिटल प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं.
लता सबरवाल
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा की मां के किरदार से फेमस हुईं टीवी एक्ट्रेस लता सबरवाल को भी बिग बॉस का ऑफर मिला था. लेकिन उन्होंने भी शो में हिस्सा लेने से साफ इंकार कर दिया है. वे निजी कारणों से अब एक्टिंग से दूरी बना चुकी हैं.
विक्रम सिंह
‘हीरोपंती’ और ‘बाज’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर विक्रम सिंह को भी इस सीजन के लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन उन्होंने भी शो का हिस्सा बनने से मना कर दिया है.
ममता कुलकर्णी
90 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी के नाम को लेकर भी काफी चर्चाएं थीं. लोगों को उम्मीद थी कि वे ‘बिग बॉस 19’ में नजर आएंगी, लेकिन सूत्रों के अनुसार उन्होंने शो का ऑफर ठुकरा दिया है.
मुनमुन दत्ता
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट था. लेकिन उन्होंने भी इस बार शो में आने से इनकार कर दिया है.
जन्नत जुबैर
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस जन्नत जुबैर के नाम की भी चर्चा जोरों पर थी. लेकिन उन्होंने भी ‘बिग बॉस’ का हिस्सा बनने से मना कर दिया.
समय रैना
समय रैना एक स्टैंडअप कॉमेडियन है, जो शतरंज की कमेंट्री और विवादित बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, उन्हें भी शो का ऑफर मिला था. लेकिन उन्होंने भी इसमें हिस्सा नहीं लिया.
राम कपूर और शरद मल्होत्रा
दोनों टीवी के जाने-माने चेहरे हैं. इनका नाम भी बिग बॉस से जोड़ा गया, लेकिन खबरों की मानें तो इन्होंने भी शो से दूरी बना ली है.
अनीता हसनंदानी
‘ये है मोहब्बतें’ और ‘काव्यांजलि’ जैसी हिट शोज़ की एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी को भी शो का ऑफर दिया गया था, लेकिन उन्होंने भी शो में शामिल न होने का फैसला किया.
कृष्णा श्रॉफ
बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ की बहन और फिटनेस फ्रीक कृष्णा श्रॉफ को लेकर हर साल चर्चाएं होती हैं, लेकिन इस बार भी उन्होंने शो में आने से मना कर दिया है.
यूलिया वंतूर
सलमान खान की खास दोस्त और एक्ट्रेस यूलिया वंतूर के नाम से भी दर्शक काफी एक्साइटेड थे. लेकिन अब खबर है कि उन्होंने भी इस ऑफर को ठुकरा दिया है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: 17 साल की उम्र में घर छोड़ एक्टर बनने निकले थे रवि किशन, भोजपुरी की इन फिल्मों से मिली पहचान
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में