Bigg Boss Marathi 5 के ये हैं टॉप 3 फाइनलिस्ट, जान्हवी किल्लेकर ने ब्रीफकेस मनी लेकर हुई आउट

Bigg Boss Marathi 5 Finalist: दो महीने के जोरदार ड्रामा और नॉन-स्टॉप एंटरटेनमेंट के बाद, बिग बॉस मराठी 5 के विनर का आज पता चल जाएगा. रितेश देशमुख की ओर से होस्ट किए गए इस सीजन के ये स्टार्स फाइनलिस्ट बने है.

By Ashish Lata | October 6, 2024 8:31 PM
an image

Bigg Boss Marathi 5 Finalist: जैसे-जैसे बिग बॉस मराठी 5 का आज ग्रैंड फिनाले है. फैंस ये जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं कि इस सीजन का विनर कौन बनेगा. प्रीमियल के बाद से, शो ने लगातार अपने ड्रामा और जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न से दर्शकों को बांधे रखा है. रितेश देशमुख रियालिटी शो को होस्ट कर रहे हैं. अब टॉप 3 फाइनलिस्ट से पर्दा उठ चुका है.

बिग बॉस मराठी 5 के ये हैं टॉप 3 फाइनलिस्ट

सोशल मीडिया पर बिग बॉस तक ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें टॉप 3 फाइनलिस्ट के नाम से पर्दा उठ गया है. पोस्ट में लिखा गया, बिग बॉस मराठी सीजन 5 के टॉप-3, अभिजीत सावंत, निक्की तम्बोली, सूरज चव्हाण. वहीं मनी ब्रीफकेस चुनने और दौड़ से बाहर होने के बाद जान्हवी किल्लेकर चौथे स्थान पर रहीं. बिग बॉस 18 फेम सलमान खान बिग बॉस मराठी 5 के होस्ट रितेश देशमुख से बात कर सकते हैं. वो उनकी होस्टिंग की तारीफ करेंगे.

कौन बनेगा बिग बॉस मराठी 5 का विनर

फिनाले शुरू हो चुका है और दर्शक यह देखने के लिए एक्साइटेड हैं कि विनर कौन बनेगा और चमचमाती हुई ट्रॉफी और भव्य पुरस्कार अपने नाम करेगा. बिग बॉस मराठी का पांचवां सीजन, जो जुलाई में 16 सेलिब्रिटी प्रतियोगियों के साथ शुरू हुआ था. पूरे सीजन में, दर्शकों ने अनगिनत उतार-चढ़ाव देखे, जिससे प्रतियोगिता में केवल छह फाइनलिस्ट निक्की तम्बोली, जाह्नवी किल्लेकर, अंकिता वालावलकर, अभिजीत सावंत, सूरज चव्हाण और धनंजय पोवार बचे थे.

Also Read- Bigg Boss 18 की फाइनलिस्ट बनी ये कंटेस्टेंट तोड़ेगी हिना खान का रिकॉर्ड, जानें कैसे

Also Read- Bigg Boss 18 Premiere LIVE Updates: कंटेस्टेंट की लिस्ट कुछ देर में हटेगा पर्दा, सलमान खान लगाएंगे क्लास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version