Bigg Boss OTT 2: बिहार की बेटी मनीषा रानी को कैसा पति चाहिए? फरमाइश सुनकर हो जाएंगे हैरान, आप भी जान लीजिए

बिहार की बेटी मनीषा रानी बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आ रही है. मनीषा के रील वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर होते है. इस बीच उनका एक फनी वीडियो सामने आया है, जिसपर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे है.

By Divya Keshri | July 7, 2023 7:16 AM
an image

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 इन दिनों खबरों में बना हुआ है. शो में हाई-वोल्टेज ड्रामा और खूब सारा हंगामा हर दिन दर्शकों को देखने मिल रहा है. चौंकाने वाले ट्विस्ट और टर्न लोगों को काफी पसन्द आ रहा है. सलमान खान का शो धीरे-धीरे फिनाले की ओर बढ़ रहा है. शो में जहां हर कंटेस्टेंट दर्शकों का प्यार और सपोर्ट पाने के लिए बेकरार है. दूसरी तरफ बिहार की बेटी मनीषा रानी ने दर्शकों को दिल जीत लिया है. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है.

मनीषा रानी को कैसा पति चाहिए?

बिहार की बेटी मनीषा रानी बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आ रही है. मनीषा के रील वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर होते है. इस बीच उनका एक वीडियो विरल भयानी ने शेयर किया है, जिसमें वो बता रही है कि उन्हें कैसा पति चाहिए. वीडियो में मनीषा कहती है, हैंडसम, लम्बा, गोरा, करोड़पति, जोरू का गुलाम टाइप का, जो मेरा पूरा खर्चा उठाए, मेरा पूरा नखरा उठाए, जो मेरा दिवाना हो, दुनिया से अनजाना हो. आगे वो कहती है, जो मेरे लिए कुछ भी कर जाए, किसी से भी लड़ जाए, आईफोन का नया वर्जन जब भी लॉन्च हो, बिना बोले मेरे हाथ में रखा जाए.

यूजर्स के कमेंट

मनीषा रानी की फरमाइश यहां नहीं रूकती. वो कहती है, साल में चार बार विदेश घुमाने ले जाए. उसकी सेवा में दस नौकर हो. वैसे उनकी लिस्ट काफी लंबी है. इस वीडियो पर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, वह बहुत फनी है. वह शहनाज़ और अर्चना से अलग है और बेहतर है. एक यूजर ने लिखा, हमको माफ करो मैडम. एक यूजर ने लिखा, क्या मस्त फनी वीडियो है. कई यूजर्स इसपर हंसने वाला इमोजी बना रहे है.

Also Read: Mirzapur 3 के लिए ये एक्टर कर रहा कड़ी मेहनत,तसवीर आई सामने,जानें कालीन भैया-गुड्डू पंडित के सीरीज के बारे में

जानें मनीषा के बारे में

मनीषा रानी के इंस्टाग्राम पर 4.8 मिलियन फॉलोवर्स है. वो बिहार के मुंगर की रहने वाली हैं और उसकी पढ़ाई वहीं से हुई है. उन्होंने आरडी एंड डीजे कॉलेज से उसने अंग्रेजी में ग्रेजुशन किया है. उनके रील्स सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर होते है. मनीषा की जिद ने उसे कपिल शर्मा शो तक पहुंचा दिया. इस शो में उसने अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ काम कियावर्ष 2023 में एक माह पूर्व दुबई में आयोजित आईफा अवार्ड में भाग लेने के लिए आमंत्रण मिला.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version