Bigg Boss OTT 2: इस हफ्ते कौन हुआ बिग बॉस के घर से बाहर? इस बात पर जिया शंकर का छलका दर्द, फूट-फूट कर रोई
Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 में टेरेंस लुईस ने कंटेस्टेंट के साथ एक टास्क खेला. इसमें कुछ कमेंट स्क्रीन पर दिखाया गया और कंटेस्टेंट को यह अनुमान लगाना था कि उनके बारे में ये कमेंट किसने की.
By Divya Keshri | July 10, 2023 4:33 PM
Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 के वीकेंड का वार एपिसोड काफी दिलचस्प रहा. कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस शो में बतौर गेस्ट बनकर आए थे. इस दौरान उन्होंने कंटेस्टेंट को एक टास्क दिया, जिसमें उन्हें पहचानना था कि किसने उनके पीठ के पीछे उनके बारे में बेकार कमेंट किया. इसमें जिया शंकर पता चला कि अविनाश सचदेव ने उसके खिलाफ कुछ कहा है. ये जानकर उसकी आखों में आंसू आ गए और वो रोने लगी. चलिए बताते है पूरी बात.
टेरेंस लुईस ने कही ये बात
बिग बॉस ओटीटी 2 में टेरेंस लुईस ने कंटेस्टेंट के साथ एक टास्क खेला. इसमें कुछ कमेंट स्क्रीन पर दिखाया गया और कंटेस्टेंट को यह अनुमान लगाना था कि उनके बारे में ये कमेंट किसने की. यदि उनका अनुमान सही था, तो उन्हें उस व्यक्ति के चेहरे पर गंदा पानी डालना था. कमेंट था कि, “जद का कहना है कि जिया उनकी बेटी की तरह है लेकिन उनकी हरकतें कुछ और ही दिखाती हैं. जिया ने गेस लगाया कि ये कमेंट बेबिका ने किया होगा, लेकिन उनका जवाब गलत था.
जिया शंकर का छलका दर्द
टेरेंस लुईस ने बाद में बताया कि यह उसका एक दोस्त है जिसने उसे अविनाश का नाम लेने पर मजबूर किया. बाद में बिग बॉस ने एक क्लिप दिखाई गई, जिसमें पता चला कि ये कमेंट अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी ने किया था. जिया शंकर ये सुनकर रोने लगी और उसने कहा कि, ये बहुत ही गंदा है और मैं विश्वास नहीं कर सकती कि कोई मेरे और जद के बारे में ऐसी बात कह सकता है.. मुझे अब नहीं पता कि घर में मेरे कौन लोग हैं.”
इस हफ्ते नहीं हुआ कोई बाहर
जिया शंकर और अभिषेक मल्हान को छोड़कर इस हफ्ते बिग बॉस ओटीटी 2 में अविनाश सचदेव, फलक नाज़, बेबिका धुर्वे, मनीषा रानी, पूजा भट्ट, साइरस ब्रोचा नॉमोनेट हुए थे. जिसमें साइरस, पूजा और मनीषा सेफ हो गए. जिसके बाद बेबिका सुरक्षित हुई और अंत में अविनाश और फलक सेफ हो गए. सलमान खान ने बताया कि इस हफ्ते किसी को भी बेघर नहीं किया जाएगा.
‘बिग बॉस ओटीटी 2′ में अविनाश सचदेव ने फलक नाज से अपनी फीलिंग्स बयां की. अविनाश ने कहा कि, मुझे तुम अच्छी लगती हो. ये फीलिंग्स दूसरे वीक से ही शुरू हो गई थी. फिर ये फीलिंग्स समय के साथ-साथ बढ़ती गई. मुझे ये चीज बोल देनी चाहिए. क्योंकि मुझे नहीं पता मैं यहां रहूं या नहीं, लेकिन तुम्हें ये बात पता होनी चाहिए.’ हालांकि फलक ये सुनकर चौंक गई.