Bigg Boss OTT 3: अदनान शेख पर जमकर बरसे अनिल कपूर, फूट-फूटकर लगे रोने, एक्टर बोले- ये जो चार दिन की जिंदगी…
बिग बॉस ओटीटी 3 के वीकेंड का वार में अदनान शेख को अनिल कपूर ने जमकर डांट लगाई. उनके गेम को लेकर अनिल ने उन्हें फटकार लगाई और खूब सुनाया. अदनान को उनकी बातें दिल पर लग गई और वह रोने लगे.
By Divya Keshri | July 21, 2024 8:43 AM
Bigg Boss OTT 3: अनिल कपूर का शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’, 21 जून को शुरू हुआ था और अब फिनाले की ओर बढ़ रहा है. अब तक घर से 6 लोग बेघर हो गए है. इस हफ्ते वीकेंड के वार में एल्विश यादव और फैजल शेख नजर आए. दोनों अनिल कपूर के सामने ही एक-दूसरे से भिड़ गए. लेटेस्ट एपिसोड काफी जबरदस्त रहा और एक्टर ने वाइल्डकार्ड एंट्री से आए अदनान शेख को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने अदनान पर घर के अंदर नियम तोड़ने के लिए उन्हें लताड़ लगाई.
अनिल कपूर ने अदनान शेख की लगाई क्लास
अनिल कपूर ने अदनान शेख को लेकर कहा कि वो हर घरवालों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखने की कोशिश कर रहा, लेकिन ऐसे गेम नहीं खेलते. अनिल कहते हैं, ये जो चार दिन की जिंदगी जिए हैं तुमने, हर दिन तुम बदले हो. ना तुम्हारा कोई दोस्त है, ना दुश्मन.” एक्टर ने कहा कि, तुम स्टेज पर बड़ी-बड़ी बातें करके अंदर गए थे, लेकिन तेरा अंदर कोई स्टैंड ही नजर नहीं आ रहा. एक्टर ने कहा, “हमने फुटेज देखा, और सिर्फ 3 मिनट की फुटेज में कम से कम 10 प्वाइंट ऐसे हैं जहां तुमने बाहर की बात और मुद्दे पर चर्चा की है.” हालांकि अदनान बोलने की कोशिश करता है, लेकिन अनिल उन्हें डांट देते हैं और कहते है, मैं बात कर रहा हूं ना. मैं कोई 30 सेकेंड का रील नहीं बना रहा हूं, शो होस्ट कर रहा हूं. जब मैं बात करूं तो आप बीच में ना बोले.
अदनान शेख से अनिल कपूर कहते हैं, “मुझे पछतावा होता है कि मैं तुम्हें वाइल्डकार्ड की तरह गेम में लाया.” उनकी बातों से अदनान काफी दुखी हो जाते हैं. साई केतन राव उन्हें चियर करने की कोशिश करते हैं. सई उसे समझाते है और कहते हैं, ”अरे पागल है क्या रो मत. उसके सामने तो बिल्कुल नहीं. ये सब होता है पहले वीकेंड का वार था ना. अदनान कहता है, जब लवकेश घर में आकर मुझे कुछ नहीं कर रहा तो मैं क्यों पंगे लूं.”
शहनाज गिल ने इस कंटेस्टेंट के लिए भेजे कपड़े
वहीं, बिग बॉस ओटीटी 3 के वीकेंड का वार में रणवीर शौरी नेवी ब्लू सूट में दिखाई दिए और उनकी तारीफ अनिल कपूर ने की. होस्ट ने कहा, “रणवीर, आप अच्छे लग रहे हो.” इसपर रणवीर ने जवाब दिया, “हां सर, शहनाज का शुक्रिया. उसने मुझे प्यार से कुछ अच्छे कपड़े भेजे हैं.” इसपर अनिल ने पूछा, शहनाज गिल? हालांकि रणवीर को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी और उन्होंने कहा, “मुझे जो जानकारी मिली है, शहनाज डिजाइनर हैं, उन्होंने भेजा है. इसपर अनिल उन्हें बताते हैं कि शहनाज गिल ने ही उन्हें ये कपड़े भेजे है. ये सुनकर सब हैरान हो जाते हैं और रणवीर, एक्ट्रेस का शुक्रिया अदा करते हैं.