साई केतन ने ‘वीकेंड का वॉर’ पर अपने रिश्ते पर किया बड़ा खुलासा, एक्ट्रेस शिवांगी खेडकर के साथ रिलेशनशिप किया कंफर्म
Bigg Boss OTT 3: मेहंदी है रचने वाले के एक्टर साई केतन राव ने एक्ट्रेस शिवांगी खेडकर के साथ अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया है. जल्द ही वह एक्ट्रेस के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे.
By Sheetal Choubey | July 27, 2024 10:37 AM
Bigg Boss OTT 3: एक्टर साई केतन राव इस समय बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में हैं, और जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्होंने वीकेंड का वॉर में अपने लव लाइफ और शादी के प्लांस के बारे में खुलासा किया है. दरअसल, वीकेंड का वार के दौरान, होस्ट अनिल कपूर ने उन्हें उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड शिवांगी खेडकर के बारे में चिढ़ाया, इसे साई केतन ने उनका साथ दिया और अंत में शिवांगी के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि कर दी. उन्होंने यह भी बताया कि दोनों इस साल शादी करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.
अनिल कपूर ने साई केतन को चिढ़ाया
अनिल कपूर ने वीकेंड का वॉर के एपिसोड की शुरुआत हल्के-फुल्के अंदाज में की और बाकी घरवालों से बातचीत करते हुए उन्होंने साई को शिवांगी का नाम लेकर चिढ़ाया और उनकी शादी के प्लांस के बारे में पूछा. अनिल कपूर ने कहा, “मैंने सुना साई आप इस साल शादी कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने अरमान और रणवीर से शादी में सबसे इंपोर्टन चीज के बारे में भी सवाल किया. इसपर रणवीर ने कहा कि “एक साथी का होना महत्वपूर्ण है”, जबकि अरमान ने कहा कि साई की एक गर्लफ्रेंड है क्योंकि वह ब्लश कर रहा था. फिर अनिल ने सई से उस महिला के बारे में पूछा, और उसने खुलासा किया कि उसकी मां उनके लिए एक ढूंढेगी.
अनिल ने फिर साई को छेड़ना जारी रखा और कहा कि “कोई नहीं, मैं पूछूंगा शिवा, शिवांगी वो नहीं, शिवानी से. इसके बाद अनिल ने कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी से पूछा, लेकिन उन्होंने कहा कि वह नहीं जानती हैं. अनिल ने फिर कहा, “साईं, ऐसा तो नहीं जो आपने अपने गले में अंगुठी पहनी है, कहीं ऐसा तो नहीं है किसी और के हाथ में जाने वाली है?
मेहंदी है रचने वाली के एक्टर साई ने जवाब दिया, “हां, सर.” इस दौरान, साई ब्लश कर रहे थे और मुस्कुरा रहे थे. सभी घरवाले अनिल कपूर से सहमत थे. कृतिका ने कहा कि “हां सर, आपके दिल में भी वही नाम है जो हमारे दिल में. हमें भी पता है वो कौन है.” इसके बाद अनिल ने सई से पूछा कि क्या उन्होंने जो सुना वह सच था. सई ने कहा, “हां सर।” इसके बाद सभी घरवालों ने ताली बजाई.
बाद में, नैजी को साई केतन से उनके सीक्रेट के बारे में बात करते हुए देखा गया. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें हमेशा लगता था कि साई शिवांगी की सिर्फ अच्छी दोस्त हैं. दरअसल, साई केतन राव की मुलाकात शिवांगी खेडकर से मेहंदी है रचने वाली के सेट पर हुई थी. बिग बॉस के घर में, साई अक्सर शिवांगी के बारे में बात करते हुए नजर आते हैं और उन्हें एक खास दोस्त बताते हैं.
वीकेंड का वॉर में विशाल पांडे हुए नॉमिनेट
वीकेंड का वॉर के इस एपिसोड में लवकेश कटारिया, शिवानी कुमार और विशाल पांडे इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं.