Bigg Boss OTT 3: क्या जावेद जाफरी बनेंगे अनिल कपूर के शो का हिस्सा, एक्टर ने दिया ये जवाब
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 इन-दिनों ट्रेंड में है. जहां सलमान खान को रियालिटी ड्रामा से अनिल कपूर ने रिप्लेस कर दिया है. शो 21 जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. अब खबर आ रही है कि जावेद जाफरी बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आ सकते हैं. एक्टर ने इसपर रिएक्ट किया है.
By Ashish Lata | June 15, 2024 11:02 AM
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. जहां इस बार रियालिटी शो को सलमान खान नहीं बल्कि अनिल कपूर होस्ट करेंगे. बीबी हाउस के नए कंटेस्टेंट को देखने के लिए सभी उत्साहित हैं. पॉपुलर शो 21 जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. बीते दिनों मेकर्स की ओर से धमाकेदार टीजर रिलीज किया गया था, जिसमें बताया गया था कि पिछले सीजन के मुकाबले नया सीजन बिल्कुल अलग होगा. लोगों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलेगा. हाल ही में खबर आई कि बॉलीवुड सेलिब्रिटी जावेद जाफरी को शो के लिए संपर्क किया गया है.
क्या बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा होंगी जावेद जाफरी जावेद जाफरी ने पिंकविला संग बात करते हुए कहा कि “मैं बिग बॉस का हिस्सा नहीं हूं.” जाफरी के शो का हिस्सा बनने से इनकार करने की खबर सुनकर फैंस दुखी हो गए. बता दें कि पहले सीजन की विजेता दिव्या अग्रवाल थीं, जबकि दूसरे सीजन में यूट्यूबर एल्विश यादव ने विजेता की ट्रॉफी लहराई. वह शो के इतिहास में जीतने वाले पहले वाइल्ड कार्ड एंट्री थे.
ये स्टार्स बन सकते हैं बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अभिनेता हर्षद चोपड़ा और शहजादा धामी को बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए चुना गया है. ‘टेम्पटेशन आइलैंड’ के विजेता चेष्टा भगत और निखिल मेहता का भी नाम सामने आ रहा है. यही नहीं वड़ा पाव गर्ल के नाम से मशहूर सोशल मीडिया सेंसेशन विशाल पांडे और चंद्रिका दीक्षित का नाम भी ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के लिए तय माना जा रहा है. इसके अलावा अरमान मलिक भी शो में धमाका मचा सकते हैं. हालांकि ऑफिशियल लिस्ट अभी सामने नहींं आई है.