Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 अपने जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. रियालिटी शो में हर दिन चीजें बदल रही हैं. दर्शकों के साथ-साथ बिग बॉस भी कई बाउंसर फेक रहे हैं. जहां बीते दिनों सबको पता चल गया कि लवकेश कटारिया ही बाहरवाला है. वहीं अब नॉमिनेशन टास्क में चंद्रिका दीक्षित और विशाल मलिक के बीच तीखी बहस देखने को मिली.
चंद्रिका दीक्षित और विशाल पांडे में हुई तीखी बहस
बिग बॉस ओटीटी 3 के मेकर्स ने एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें मेडल डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी नाम का एक नॉमिनेशन टास्क था. इस दौरान चंद्रिका ने विशाल पांडे को नॉमिनेट किया और कहा कि ”नॉमिनेशन का करण बस वही है कि लड़कियों की इज्जत.” विशाल पांडे ने कहा, “मेरे हिसाब से किसी की एक गलती या एक स्टेटमेंट से उसका पूरा कैरेक्टर जज नहीं होता. मेरे साथ वकdl गुजारो या फिर मेरी शख्सियत के बारे में बोलना.”
चंद्रिका और विशाल ने एक दूसरे पर लगाये कई आरोप
चंद्रिका ने टोकते हुए कहा, “वक्त गुजारना चाहा था पर आपने हटा दिया था मुझे.” लड़ाई तब और बढ़ गई जब विशाल ने आगे कहा, “आप उनमें से नहीं हैं, जो मुझसे सफाई मांगे और मैं आपको दूंगा भी नहीं.” चंद्रिका दीक्षित ने जवाब देते हुए कहा, ”मैंने आपसे सफाई नहीं मांगी.” तब विशाल बोले, ”कंट्रोल में रहो थोड़ा.” इसके अलावा शिवानी कुमारी ने कृतिका मलिक को नॉमिनेट करते हुए कहा, “अपना कोई भी डिसीजन खुद नहीं लेती है इनके पति दे देते हैं.”
Also Read- Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक ने विशाल पांडे को जड़ा थप्पड़, पत्नी कृतिका पर किया था कमेंट
Also Read- Bigg Boss OTT 3: सना मकबूल और नेजी की दोस्ती पर क्यों भड़के अनिल कपूर, इस वजह से उतरा सना का चेहरा
बिग बॉस ओटीटी 3 के बारे में
अनिल कपूर की ओर से होस्ट किया जाने वाला रियलिटी शो जबसे जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होना शुरू हुआ है, तबसे ये सुर्खियों में बना हुआ है. कई फैंस शो को 24 घंटे देखते हैं और अपने फेवरेट प्रतियोगियों को सपोर्ट भी करते हैं. अब तक घर से चार लोग बेघर हो चुके हैं. बाकी प्रतियोगियों में अरमान मलिक, कृतिका मलिक, नेजी, नीरज गोयत, शिवानी कुमारी, पॉलोमी दास, सना मकबुल, सना सुल्तान खान, विशाल पांडे, चंद्रिका दीक्षित, साई केतन राव, दीपक चौरसिया और लवकेश कटारिया शामिल हैं.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में