Bigg Boss OTT 3 Winner: सना मकबूल ने जीता खिताब, नैजी रहे फर्स्ट रनरअप
Bigg Boss OTT 3 Winner: बिग बॉस ओटीटी 3 का आज ग्रैंड फिनाले है. ऐसे में विनर बनने की रेस में नैजी, सना मकबूल, रणवीर शौरी, कृतिका मलिक और साई केतन राव का नाम शामिल है. अब सोशल मीडिया पर इस कंटेस्टेंट के विनर बनने की खबरें छाई हुई है. आइये जानते हैं कौन है वो.
By Ashish Lata | August 2, 2024 11:05 PM
Bigg Boss OTT 3 Winner: फाइनली वो दिन आ ही गया, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है. आज दर्शकों को पता चलेगा कि बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर कौन होगा. अनिल कपूर की ओर से होस्ट किया जाने वाले में शो में अभी नैजी, सना मकबूल, रणवीर शौरी, कृतिका मलिक और साई केतन राव जीतने की दौड़ में हैं. अरमान मलिक और लवकेश कटारिया भी विनर के दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन उन्हें एलिमिनेशन का सामना करना पड़ा. अब सोशल मीडिया ट्रेंड्स हो या फिर बिग बॉस का फैन पेज, सभी ने विनर की भविष्यवाणी कर दी है. आइये जानते हैं कौन इस सीजन का विनर बनेगा.
सना मकबूल बन सकती है बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर
बिग बॉस खबरी की ट्वीट की मानें तो सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर बन सकती हैं. वहीं फर्स्ट रनरअप नैजी और तीसरे नंबर पर रणवीर शौरी ने अपनी जगह बना सकते है. वहीं साई केतन राव और कृतिका मलिक का नाम चौथे और पांचवे नंबर पर है. बता दें कि इस फैन पेज ने पिछले साल एल्विश यादव के विनर और अभिषेक मल्हान के फर्स्ट रनरअप बनने की भविष्यवाणी की थी और ये सही भी हुआ था.
सोशल मीडिया जिसमें एक्स और इंस्टाग्राम शामिल है, इसमें भी कई तरह के एग्जिट पोल करवाये जा रहे हैं, जिसमें सना मकबूल सबको पीछे छोड़ती हुई नजर आ रही हैं. बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले आज यानी 2 अगस्त, 2024 को रात 9 बजे जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीम होगा. विजेता न केवल चमचमाती हुई ट्रॉफी घर ले जाएगा, बल्कि 25 लाख का नकद पुरस्कार भी अपने नाम करेगा. हाल ही के एक एपिसोड में, रणवीर शौरी ने खुलासा किया कि वह ट्रॉफी से अधिक कैश प्राइज को महत्व देते हैं, क्योंकि उन्हें अपने 13 वर्षीय बेटे की शिक्षा के लिए पैसे की जरूरत है.