Home Badi Khabar दिव्या अग्रवाल ने Koi Sehri Babu गाने पर किया जबरदस्त डांस, सोशल मीडिया पर छाया देसी लुक, VIDEO

दिव्या अग्रवाल ने Koi Sehri Babu गाने पर किया जबरदस्त डांस, सोशल मीडिया पर छाया देसी लुक, VIDEO

0
दिव्या अग्रवाल ने Koi Sehri Babu गाने पर किया जबरदस्त डांस, सोशल मीडिया पर छाया देसी लुक, VIDEO

बिग बॉस ओटीटी विनर और स्प्लिट्सविला फेम दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal ) का नया वीडियो सॉन्ग रिलीज हो गया है. वो सदाबहार रेट्रो क्लासिक कोई सहरी बाबू में जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. यीह गाना 1973 की हिट फिल्म लोफर का है जिसमें दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज नजर आई थीं. यह नंबर, जिसे सबसे पहले दिग्गज आशा भोंसले ने गाया था, हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहा है. इस नये गाने को सिंगर श्रुति राणे ने आवाज दी है, जिन्होंने इससे पहले दो घूंट गाया था जो हिट हुई थी. मास्टर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और जयश्री केलकर ने इस डांस नंबर में ग्रूवी देसी मूव्स जोड़े हैं. दिव्या की दिलकश अदाएं फैंस को दीवाना बना रही हैं.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version