Blackout Teaser: बादशाह बनकर छा गए विक्रांत मैसी, ब्लैकआउट का धांसू टीजर आउट, जानें किस OTT पर देख सकेंगे फिल्म
Blackout Teaser: विक्रांत मैसी और मौनी रॉय स्टारर फिल्म ब्लैकआउट का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है. इसमें विक्रांत का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. क्राइम-थ्रिलर-कॉमेडी 7 जून, 2024 को जियो सिनेमा पर होगा.
By Ashish Lata | May 23, 2024 5:37 PM
Blackout Teaser: विक्रांत मैसी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने 12वीं फेल से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था. अब एक्टर क्राइम-थ्रिलर-कॉमेडी ब्लैकआउट के साथ ओटीटी पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं. आज फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज किया गया. 11:11 प्रोडक्शंस के सहयोग से जियो स्टूडियोज की ओर से प्रस्तुत यह फिल्म आपको जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न से अंत तक टेलीविजन स्क्रीन से बांधे रखेगी. विक्रांत के अलावा फिल्म में मौनी रॉय और सुनील ग्रोवर जैसे कई शानदार कलाकार भी शामिल हैं. नवोदित देवांग भावसार की ओर से निर्देशित, ब्लैकआउट का प्रीमियर 7 जून, 2024 को JioCinema पर होगा.
ब्लैकआउट का धांसू टीजर आउट टीजर की शुरुआत अनिल कपूर की आवाज से होती है, जिसमें वह कहते हैं कि आज मैं तुम्हें ये बताने वाला हूं कि वक्त बदलने वाला है. इसमें विक्रांत एक अलग ही अदांज में देखें जा सकते हैं. उनका खूखार लुक आपको जबरदस्त लगेगा. वह गाड़ी चलाते वक्त खुद को बादशाह कह रहे हैं. टीजर के कैप्शन में लिखा है, ”समय-समय की बात है, देखते हैं ये रात का बादशाह कौन है.”
ब्लैकआउट का पोस्टर भी है मजेदार बता दें कि ब्लैकआउट के लिए उत्साह तब बढ़ना शुरू हुआ, जब पहला पोस्टर जारी किया गया. पोस्टर में विक्रांत मैसी और मौनी रॉय हैरान दिख रहे थे, जबकि सुनील ग्रोवर हाथ में कुदाल लिए हुए शरारती अंदाज में मुस्कुरा रहे हैं. कलाकारों में शामिल सौरभ घाडगे और करण सोनावणे भी एक लाल रंग की कार के अंदर बैठे हुए और हैरान नजर आ रहे हैं. ब्लैकआउट देवांग शशिन भावसार की निर्देशन की पहली फिल्म है. ब्लैकआउट 7 जून, 2024 को JioCinema पर रिलीज़ के लिए निर्धारित है.
इस फिल्म में दिखाई देंगे विक्रांत मैसी ब्लैकआउट के अलावा, विक्रांत मैसी के पास एक और बड़ा प्रोजेक्ट है. वह राशि खन्ना और रिधि डोगरा के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में नजर आएंगे. यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में हुई दुखद घटनाओं को दर्शाएगी. हाल ही में, मौनी रॉय ने इमरान हाशमी के साथ वेब सीरीज शोटाइम में स्क्रीन पर धूम मचाई. इस बीच, सुनील ग्रोवर ने शाहरुख खान अभिनीत फिल्म जवान में अपनी प्रतिभा दिखाई.