अपनी ही फिल्म के साथ क्लैश करने वाले हैं ये टैलेंटेड एक्टर, जानिए कौन सी हैं वो दो फिल्में?

अभिषेक बनर्जी की दो फिल्में 'स्त्री 2' और 'वेदा' 15 अगस्त को रिलीज होंगी, जिससे वह एक ही दिन में बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगे.

By Sahil Sharma | July 16, 2024 4:36 PM
an image

अभिषेक बनर्जी का अद्भुत कारनामा

Bollywood: अभिनेता और कास्टिंग डायरेक्टर अभिषेक बनर्जी इस बार एक बेहद खास उपलब्धि हासिल करने जा रहे हैं. वह एक ही दिन अपनी दो फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगे. यह घटना 15 अगस्त को होने वाली है, जब उनकी दो फिल्में ‘स्त्री 2’ और ‘वेदा’ रिलीज होंगी. इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वह पहले अभिनेता हैं जो बीते सात वर्षों में इस तरह का कारनामा करेंगे.

Also read:लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद लगे आरोपों पर अक्षय कुमार ने दिया बड़ा बयान

Also read:Sikandar: क्या रीमेक के जमाने में सलमान खान की नई फिल्म भी है एक रीमेक? सोशल मीडिया की अफवाहों में है कितनी सच्चाई?

सात वर्षों पहले तापसी पन्नू ने हासिल की थी ये उपलब्धि

इससे पहले यह उपलब्धि अभिनेत्री तापसी पन्नू के नाम थी, जब उनकी दो फिल्में ‘रनिंग शादी’ और ‘गाजी अटैक’ एक ही दिन रिलीज हुई थीं. 17 फरवरी 2017 को तापसी पन्नू ने यह कारनामा किया था और अब अभिषेक बनर्जी इस राह पर चलने वाले हैं.

15 अगस्त को रिलीज होंगी ‘स्त्री 2’ और ‘वेदा’

15 अगस्त को अभिषेक बनर्जी की दो फिल्में ‘स्त्री 2’ और ‘वेदा’ रिलीज होंगी. ‘स्त्री 2’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जबकि ‘वेदा’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. दोनों फिल्मों का जॉनर अलग-अलग होने के कारण बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे को नुकसान होने की संभावना कम है.

अभिनेता ने जताई खुशी

इस खास मौके पर अभिषेक बनर्जी ने अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, “एक ही दिन दो फिल्में रिलीज होना एक अवास्तविक सा अहसास है. यह बॉक्स ऑफिस पर खुद से टकराने जैसा है. मैं दोनों फिल्मों में से किसी एक को चुन नहीं सकता कि कौन फिल्म मेरे दिल के ज्यादा करीब है.” उन्होंने कहा कि यह उनके फैंस के लिए एक शानदार अनुभव होने वाला है, क्योंकि एक ही दिन में उनके दो अलग-अलग पहलू देखने को मिलेंगे.

Also read:Stree 2 Trailer: क्या फिर से लौटेगी भूतिया दहशत? जल्द मिलेगा जवाब!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version