एकता कपूर की ‘बिन्नी एंड फैमिली’ का पोस्टर हुआ रिलीज, वरुण धवन की रिलेटिव करेगी डेब्यू
बॉलीवुड में नेपोटिज्म की चर्चा बढ़ती जा रही है, और अब कई स्टार किड्स के बाद वरुण धवन की भतीजी भी हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाली हैं. उनकी डेब्यू फिल्म का पोस्टर हाल ही में रिलीज़ हुआ है. वरुण धवन की भाभी को एकता कपूर लॉन्च कर रही हैं.फर्स्ट लुक सामने आने के साथ ही बाकी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया है.
By Pallavi Pandey | July 29, 2024 5:24 PM
बॉलीवुड में फिल्मी परिवारों से आने वाले एक्टर्स की कमी नहीं है. बॉलीवुड में फिल्मी परिवार से आने वाली लिस्ट काफी बड़ी है। रणबीर कपूर, जान्हवी कपूर, आलिया भट्ट, और भी कुछ इस लिस्ट में शामिल है. जल्दी ही एक और स्टार किड इंडस्ट्री में एंट्री लेंगी. वरुण धवन के परिवार से एक और स्टार किड जल्द ही इंडस्ट्री में कदम रखने वाला है.उनका नाम अंजिनी धवन है.
एकता कपूर कर रही अंजिनी को लॉन्च
अंजिनी, वरुण धवन की भतीजी, जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. उनकी पहली फिल्म का पोस्टर हाल ही में लॉन्च किया गया, और वरुण धवन के साथ कई सेलेब्स ने इसे बड़े प्यार और समान के साथ स्वागत किया. एकता की नई फिल्म ‘बिन्नी एंड फैमिली’ में अंजिनी अपना डेब्यू करेंगी. पोस्टर जारी होते ही, स्टार्स ने अंजिनी को शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया. वरुण धवन ने भी इस पोस्टर के लॉन्च होते ही अपनी खुशी जाहिर की.
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने दी बधाई
अंजिनी धवन की डेब्यू फिल्म पर करण जौहर ने प्यार भरी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म ने उनकी आंखों में आंसू ला दिए और अंजिनी पूरी फिल्म में बेहद प्यारी लग रही हैं. खुशी कपूर, जो अंजिनी के साथ गहरा रिश्ता साझा करती हैं, ने भी फिल्म का पोस्टर शेयर किया और खुशी जताई, साथ ही लिखा कि यह मेरी बेस्ट फ्रेंड की पहली फिल्म है.
फिल्म के बारे में
‘बिन्नी एंड फैमिली’ हर पीढ़ी की कहानी है, जो पुराने जमाने के संस्कार और आधुनिक विचारों के बीच के उलझन को दिखाती है. इस फिल्म की स्टार कास्ट में पंकज कपूर, राजेश कुमार, हिमानी शिवपुरी, और चारु शंकर भी शामिल हैं. अंजिनी धवन की ये फिल्म 30 अगस्त को रिलीज होगी.