इनको देख Jahnvi Kapoor हुई शर्म से लाल, फैन्स बोले शर्मा गई क्या?

जाह्नवी कपूर को उस समय शर्माते हुए देखा गया जब उनके कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया अचानक से उनके सामने आ गए. जाह्नवी कपूर-राधिका मर्चेंट की शादी समारोह से आया यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस क्यूट वीडियो को देखकर फैंस कह रहे हैं, "शर्मा गई क्या?"

By Pallavi Pandey | July 13, 2024 12:55 PM
an image

काफी इंतजार के बाद, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी ने मुंबई के शानदार जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में राधिका मर्चेंट के साथ सात फेरे लिए. अनंत अंबानी की शानदार बारात के वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए. अलग-अलग क्षेत्रों से आए मेहमानों में जाह्नवी कपूर भी शादी में पहुंचकर सुर्खियां बटोरीं. ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की एक्ट्रेस उस समय शर्माईं, जब उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया उनके सामने आ गए.

रूमर्ड बॉयफ्रेंड को देख शर्मा गई

फेमस पैपराजी हैंडल Filmygyan ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्निपेट पोस्ट किया, जिसमें जाह्नवी कपूर गोल्डन लहंगे में शादी के वेन्यू के रेड कार्पेट पर पोज देती हुई नजर आ रही थीं. कैमरे ने क्लिक किया और तब अचानक रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया उनके सामने आ गए. शिखर ने जाह्नवी की तरफ देखा और कुछ कहा. इससे जाह्नवी शर्मा गईं. इसके बाद पैपराजी ने उन्हें साथ में पोज देने के लिए कहा, लेकिन जाह्नवी और भी ज्यादा शर्मा गईं.

अनंत और राधिका की शादी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शानदार शादी का जश्न पिछले हफ्ते मुंबई में मुकेश और नीता अंबानी के आलीशान घर, एंटीलिया में आयोजित ममेरू समारोह से शुरू हुआ. अनंत और राधिका ने 12 जुलाई को एक-दूसरे से विवाह के बंधन में बंध लिया. आज, 13 जुलाई को उनके लिए शुभ आशीर्वाद समारोह होने वाला है. 14 जुलाई को मंगल उत्सव और विवाह रिसेप्शन के साथ इस धमाकेदार उत्सव का समापन होगा. इन दोनों दिनों के लिए ड्रेस कोड भारतीय चिक आउटफिट होगा. ये खुशी के अवसर बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स के प्रतिष्ठित जियो वर्ल्ड सेंटर में मनाए जाएंगे.

Also Read- अनंत-राधिका की शादी में दुल्हन जैसी सज-धज के आई प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण

Also Read- Anant and Radhika Wedding: सचिन तेंदुलकर, बिग बी और रजनीकांत को एक जगह देख गदगद हुए फैंस, बोले-ये अनोखा सीन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version