Holi Movies: आज हर जगह होली का सेलिब्रेशन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. आज हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिसमें इस फेस्टिवल का अलग महत्व देखा गया.
दामिनी
दामिनी साल 1993 में रिलीज की गई थी. यह एक ड्रामा फिल्म है. इसे राजकुमार संतोषी ने निर्देशित किया है. इसमें मीनाक्षी शेषाद्रि, ऋषि कपूर, सनी देओल और अमरीश पुरी लीड रोल में है. इसकी कहानी में एक नया मोड़ होली के दिन आता है. आप इसे एप्पल टीवी पर देख सकते है.
सिलसिला
सिलसिला साल 1981 में आई एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसे यश चोपड़ा ने लिखा, निर्देशित और निर्मित किया है. इसमे अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा लीड रोल में नजर आ रहे है.
फिल्म की कहानी अमित, उनकी पत्नी शोभा के आसपास घूमती है. ये होली का ही समय होता है, जब शोभा को अमित और चांदनी के रिश्ते के बारे में पता चलता है की वो दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त नहीं बल्कि उससे कई ज्यादा है. आप इसे अमेजन प्राइम पर देख सकते है.
शोले
शोले साल 1975 में रिलीज की कल्ट फिल्म है, इसमे अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र, अमजद खान और संजीव कुमार लीड रोल में नजर आ रहे है. इनके अलावा फिल्म में जया बच्चन और हेमा मालिनी भी है.
यह फिल्म जय और वीरू नाम के दो क्रिमिनल पर है, जिन्हें डाकू गब्बर सिंह से बदला लेने के लिए फॉर्मर पुलिस ऑफिसर ठाकुर बलदेव सिंह अपने गांव में लाते है. इस फिल्म में होली ने काफी अहम रोल निभाया है. इस फिल्म का एक डायलॉग, “होली कब है? कब है होली” भी काफी फेमस हुआ था. आप इसे अमेजन प्राइम पर देख सकते है.
वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम
वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम को विपुल अमृतलाल शाह ने निर्देशित किया है. यह एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है. फिल्म की कहानी में नया मोड होली के दिन आता है जब आदित्य को पता चलता है की पुजा मां बनने वाली है. आप इसे जी5 पर एंजॉय कर सकते है.
डर
डर साल 1993 में रिलीज की गई थी. यह एक थ्रिलर रोमांटिक फिल्म है. इसे यश चोपड़ा ने निर्देशित किया है. इसमें सनी देओल, जूही चावला और शाहरुख खान लीड रोल मे हैं. आप इसे अमेजन प्राइम पर एंजॉय कर सकते हैं.
Read Also- Holi Songs 2024: इन गानों से होली में जमाए रंग, थिरकने से खुद को नहीं रोक पाएंगे
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में