Padmaavat से लेकर Razia Sultan तक, असली महारानियों पर बनी ये फिल्में देती हैं संघर्ष की सीख

Bollywood Movies On Real Queens: बचपन में अक्सर हमें दादा-दादी राजा-महाराजा की कहानियां सुनाया करते थे. हालांकि अब बीते कई सालों में इतिहास के राजा-रानियों पर कई तरह की फिल्में बनी है, जो ओटीटी पर मौजूद है. लिस्ट में मणिकर्णिका से लेकर पद्मावत तक शामिल है.

By Ashish Lata | March 22, 2024 10:26 AM
an image

Bollywood Movies On Real Queens: हिंदी सिनेमा में राजाओं पर कई फिल्में बनी है. जिसमें उनकी ताकतों और युद्ध लड़ने की गति को काफी अच्छे ढंग से बड़े पर्दे पर दिखाया गया है. आज हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों के नाम बताएंगे, जो देश की रानियों पर बेस्ड हैं. आप इसे ओटीटी पर एंजॉय कर सकते हैं.

मणिकर्णिका
फिल्म मणिकर्णिका की कहानी झांसी की रानी, लक्ष्मी बाई के ऊपर है. जब ईस्ट इंडिया कंपनी देश पर राज करने की कोशिश कर रही थी, तब झांसी की रानी मणिकर्णिका ने उनके सामने झुकने से इनकार कर दिया था. इसमें कंगना रनौत वाली इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं.

रजिया सुल्तान
फिल्म रजिया सुल्तान साल 1983 में रिलीज की गई थी. इसे कमाल अमरोही ने लिखा और निर्देशित किया है. इसमें हेमा मालिनी, परवीन बॉबी और धर्मेंद्र ने लीड रोल में नजर आ रहे हैं. हेमा मालिनी की इश पॉपुलर फिल्म को आप यूट्यूब पर फैंमिली के साथ देख सकते हैं.

बादशाहो
बादशाहो फिल्म साल 2017 में रिलीज की गई थी. इसका निर्देशन मिलन लुथरिया ने किया है. इसमें इलियाना डी’क्रूज, अजय देवगन, इमरान हाशमी, विद्यु जामवाल, ईशा गुप्ता और संजय मिश्रा लीड रोल में नजर आ रहे है. इलियाना डी’क्रूज ने मूवी में रानी गायत्री का रोल निभाया है और ये हॉटस्टार पर आराम से देखा जा सकता है.

Also Read- Ae Watan Mere Watan OTT Release: सारा अली खान की फिल्म इस ओटीटी पर हुई रिलीज

नूरजहां
नूरजहां फिल्म साल 1967 में रिलीज की गई थी. इसे मोहम्मद सादिक ने निर्देशित किया है. इसमें मीना कुमारी, प्रदीप कुमार, हेलेन और ललिता पवार लीड रोल में नजर आ रहे है. फिल्म की कहानी में मुगल सम्राट जहांगीर की बीसवीं और आखिरी पत्नी नूरजहां के जीवन को एक काल्पनिक तौर से दिखाया गया है. मीना कुमारी की इस मूवी को आप जियो सिनेमा पर कभी भी देख सकते हैं, वो भी बिल्कुल फ्री.

पद्मावत
पद्मावत फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर लीड रोल में नजर आ रहे है. इसमें राजा महारावल रतन सिंह की पत्नी पद्मावती ने अपने आन-बान-शान को बचाने के लिए किस तरह जौहर कर लिया था उसे बखूबी दिखाया गया है. डिंपल गर्ल की इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

जोधा अकबर
जोधा अकबर फिल्म की कहानी 16वीं सदी के भारत की है. इसमें मुगल सम्राट जलालुद्दीन मोहम्मद अकबर और राजपूत राजकुमारी जोधा बाई के बीच के प्यार की कहानी को दिखाया है. इस फिल्म में हृतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन लीड रोल में है. इसमे ऐश्वर्या राय बच्चन राजकुमारी जोधा बाई का रोल नीभा रही है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.

सम्राट पृथ्वीराज
पीरियड ड्रामा फिल्म सम्राट पृथ्वीराज का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है. इसकी कहानी राजपूत सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन के बारे में है. फिल्म में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर लीड रोल में नजर आ रहे है. इसमें मानुषी छिल्लर ने पृथ्वीराज चौहान की पत्नी संयुक्ता का रोल निभाया है. प्राइम वीडियो पर अभी अपनी फैमिली के साथ इसे देखें.

Also Read- Mirzapur 3 OTT Release: इंतजार खत्म… इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी मिर्जापुर 3, कालीन भैया मचाएंगे धमाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version