दो हिंदू लड़कों से शादी, 23 साल के बेटे के सामने निकाह, कौन है वो मुस्लिम एक्ट्रेस? 

Muslim Actress: क्या आप जानते हैं कि 'त्रिदेव' फेम एक्ट्रेस की असल जिंदगी फिल्मी कहानी से भी ज्यादा रोमांचक रही? क्या कम उम्र में शादी, तलाक और फिल्मी दुनिया से दूरी ने उनकी पहचान को बदल दिया?

By Aman Kumar Pandey | April 15, 2025 1:58 PM
an image

Muslim Actress: बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस रही हैं जिनकी असल जिंदगी, उनकी फिल्मों से कहीं ज्यादा चर्चा में रही. इन्हीं में से एक रहीं बेहद खूबसूरत और प्रतिभाशाली एक्ट्रेस सोनम खान, जिनका असली नाम बख्तावर खान है. बहुत कम लोगों को यह बात पता है कि रील लाइफ में अपनी छाप छोड़ने वाली सोनम की निजी जिंदगी कई उतार-चढ़ाव से भरी रही. सोनम ने 80 और 90 के दशक की कई हिट फिल्मों में काम किया और बड़े-बड़े सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर किया. उनकी पहचान बनी फिल्म ‘त्रिदेव’ से, जिसमें उन पर फिल्माया गया गाना ‘तिरछी टोपीवाले’ आज भी लोगों की जुबां पर है.

मुस्लिम एक्ट्रेस ने किससे की शादी?

सोनम की पर्सनल लाइफ फिल्मों से भी ज्यादा फिल्मी रही. उन्होंने बहुत ही कम उम्र में शादी कर ली थी. जब वो सिर्फ 19 साल की थीं, तब उन्होंने राजीव राय से शादी की, जो उनसे 17 साल बड़े थे. राजीव राय मशहूर फिल्ममेकर गुलशन राय के बेटे हैं और ‘त्रिदेव’, ‘मोहरा’ जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. सोनम और राजीव की मुलाकात फिल्म इंडस्ट्री में हुई और जल्द ही दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद सोनम ने धर्म भी बदल लिया और पूरी तरह से अपने परिवार के साथ बसने का फैसला किया.

लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. शादी के कुछ सालों बाद राजीव राय को अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिलने लगीं, जिसके बाद उन्होंने भारत छोड़कर ब्रिटेन में बसने का निर्णय लिया. तकरीबन 6 साल तक साथ रहने के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए और 2016 में उनका तलाक हो गया.

इसे भी पढ़ें: जाट से डर से भूतनी की रिलीज डेट बदली, अब अजय देवगन की रेड 2 संग होगी भिड़ंत

मुस्लिम एक्ट्रेस का दूसरा पति कौन?

तलाक के एक साल बाद ही सोनम ने दोबारा शादी की. उनकी दूसरी शादी मुरली नाम के एक शख्स से हुई, जिनसे उनकी मुलाकात पुडुचेरी में हुई थी. इस शादी में उनका बेटा गौरव राय भी शामिल था, जो पहली शादी से है. सोनम का फिल्मी करियर भले ही बहुत लंबा न रहा हो, लेकिन उन्होंने ‘त्रिदेव’, ‘विश्वात्मा’, ‘क्रोध’, ‘कोहराम’, ‘फतेह’, ‘प्यार का कर्ज’, ‘अजूबा’, ‘मिट्टी और सोना’ जैसी फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं. आज सोनम 52 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री से पूरी तरह दूर हैं और निजी जीवन में शांति से रह रही हैं.

इसे भी पढ़ें: बनारस में नहीं होता इन 5 शवों का अंतिम संस्कार, श्मशान से लौटा दी जाती है बॉडी

दिलचस्प बात यह है कि सोनम मशहूर एक्टर रज़ा मुराद की भांजी भी हैं, जो अक्सर फिल्मों में विलेन के रोल में नजर आते थे. सोनम की कहानी एक ऐसी अभिनेत्री की है जिसने अपने करियर की बुलंदी पर शादी का फैसला किया, लेकिन निजी जीवन की उथल-पुथल ने उन्हें फिल्मी दुनिया से दूर कर दिया.

इसे भी पढ़ें: रणबीर कपूर के बाद वायलेंट अवतार में दिखेंगे नानी, ‘अर्जुन सरकार’ बन कर अपराधियों का करेंगे खात्मा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version