Bollywood Releases 2025: इस गर्मी मिलेगा एंटरटेनमेंट, एक्शन और कॉमेडी का फुल पैकेज, रिलीज हो रही ये धांसू फिल्में

Bollywood Releases 2025: गर्मी की छुट्टियों का असली मजा तब आता है, जब बड़े पर्दे पर धमकेदार फिल्में देखने को मिलती हैं. साल 2025 की गर्मियां भी कुछ ऐसी ही होने वाली हैं, क्योंकि बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा से भरपुर ये फिल्में दर्शकों के मनोरंजन के लिए तैयार हैं.

By Ashish Lata | April 2, 2025 4:07 PM
an image

Bollywood Releases 2025: इस साल गर्मियों में दर्शकों को अलग-अलग प्रकार की पांच शानदार बॉलीवुड फिल्में देखने को मिलेंगी. जहां एक ओर ऐतिहासिक कहानी पर आधारित फिल्म वीरता का एहसास कराएगी, वहीं दूसरी ओर कॉमेडी फिल्में हंसी का डोज देगी. एक्शन और रोमांस के दीवानों के लिए भी कुछ खास मूवीज हैं. तो आइये जानते हैं, उन यह कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

केसरी 2

यह फिल्म साल 2019 की ‘केसरी’ का सीक्वल है. इसकी कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद न्याय की लड़ाई पर आधारित होगी. अक्षय कुमार इस बार एक वकील की भूमिका में नजर आएंगे, उनके साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे भी अहम किरदार निभा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है और यह 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

किंगडम

विजय देवरकोंडा की अपकमिंग तेलुगु एक्शन थ्रिलर ‘किंगडम’ 30 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. गौतम तिन्नानुरी की ओर से निर्देशित इस फिल्म का निर्माण सीथारा एंटरटेनमेंट्स और फॉर्च्यून फोर सिनेमा के बैनर तले नागा वामसी एस और साई सौजन्या ने किया है.

हाउसफुल 5

‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी की पांचवीं किस्त, ‘हाउसफुल 5’, दर्शकों को हंसी का बंपर डोज देने के लिए तैयार है. इस बार कहानी और भी मजेदार और कन्फ्यूजन से भरी होगी. फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, संजय दत्त, जैकलीन फर्नांडीज समेत कई सितारे नजर आएंगे. इसका निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है. फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं.

रेड 2

2018 की सुपरहिट फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल, एक बार फिर से इनकम टैक्स अधिकारी अमय पटनायक की कहानी को बड़े पर्दे पर लाने के लिए तैयार है. इस फिल्म में अजय देवगन अपने दमदार अंदाज में नजर आएंगे, उनके साथ वाणी कपूर मुख्य भूमिका में हैं, जबकि रितेश देशमुख एक प्रभावशाली राजनेता के रूप में प्रतिद्वंद्वी की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है और यह 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

जाट

‘जाट’ एक अपकमिंग हिंदी एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं और रणदीप हुड्डा प्रतिपक्षी ‘रनतुंगा’ की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है और यह 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर और विनीत कुमार सिंह भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें- Manisha Rani Net Worth: यूट्यूब से कितना कमाती हैं बिहार की मनीषा रानी, मुंबई में लिया करोड़ों का फ्लैट, जानें नेटवर्थ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version