विलेन के अवतार में छा गए ये सितारे… जानिए जब हीरो बने खलनायक तो क्या हुआ

बॉलीवुड में हर फिल्म में हीरो और विलेन का बहुत महत्व होता है. बॉलीवुड के कई सितारे विलेन के रूप में छा गए. इनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों को हैरान कर दिया.

By Sahil Sharma | July 19, 2024 7:15 AM
an image

Bollywood : हर फिल्म में हीरो और विलेन का बहुत महत्व होता है. हीरो पर फिल्म की कहानी चलती है.लेकिन कई बार ऐसे हीरो भी होते हैं जो विलेन बनकर सबको चौंका देते हैं. आइए जानते हैं ऐसे हीरो के बारे में जिन्होंने पहली बार विलेन का किरदार निभाकर धमाल मचाया.

बॉबी देओल का खतरनाक लुक

फिल्म एनिमल में बॉबी देओल ने विलेन अबरार हक का किरदार निभाया. भले ही उनका स्क्रीन टाइम कम था, लेकिन उनके खतरनाक लुक ने दर्शकों का दिल जीत लिया. उनकी परफॉर्मेंस ने सबको हैरान कर दिया.

रणवीर सिंह का अलाउद्दीन खिलजी

फिल्म पद्मावत में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया. उनकी एक्टिंग ने सभी को प्रभावित किया। दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर भी थे, लेकिन रणवीर की परफॉर्मेंस ने सब पर भारी पड़ गया। उनका किरदार काफी चर्चित रहा.

अर्जुन कपूर की आने वाली फिल्म

अर्जुन कपूर जल्द ही फिल्म सिंघम 3 में विलेन के रोल में नजर आएंगे. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने लुक को शेयर किया, जिसमें वो खून से लथपथ दिख रहे थे. फैंस उनके इस अवतार को देखने के लिए उत्सुक हैं.

Also read:Stree 2: श्रद्धा कपूर का जादू, क्या बनेगी 2024 की सबसे बड़ी फिल्म

Also read:Stree 2: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म में अक्षय कुमार की एंट्री, हॉरर-कॉमेडी में निभाएंगे मजेदार किरदार

शाहरुख खान का साइको लव

फिल्म डर में शाहरुख खान ने नेगेटिव किरदार निभाया. उन्हें साइको आशिक के रूप में दिखाया गया. इस फिल्म ने शाहरुख को विलेन के रूप में भी दर्शकों के दिल में जगह दिलाई.

रितेश देशमुख का सरप्राइज

रितेश देशमुख को आमतौर पर कॉमेडी के लिए जाना जाता है, लेकिन फिल्म एक विलेन में उन्होंने एक डरावने किरदार से सबको चौंका दिया. उनकी परफॉर्मेंस ने बड़े-बड़े एक्टर्स को पसीना पिला दिया.

अजय देवगन का खलनायक

अजय देवगन ने फिल्म. खाकी में खलनायक का रोल किया. उन्हें हीरो का रोल ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने विलेन का किरदार निभाना पसंद किया. उनका ये निर्णय फैंस को भा गया.

इन सभी एक्टर्स ने साबित कर दिया कि विलेन का रोल निभाना भी उतना ही चुनौतीपूर्ण है जितना हीरो का.

Also read:Bad newz: विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की अनोखी कहानी…जानें क्यों देखनी चाहिए है यह फिल्म

Entertainment Trending Videos

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version