Bollywood Stories: 1899 में मिर्जा हादी रुसवा द्वारा लिखी गई उमराव जान अदा को उर्दू साहित्य की सबसे बेहतरीन रचनाओं में से एक माना जाता है. इस कहानी में एक लड़की की जिंदगी को दर्शाया गया है, जिसे बचपन में एक कोठे में बेच दिया जाता है, और फिर वह लखनऊ की सबसे मशहूर तवायफ बन जाती है. इस नॉवेल पर भारत और पाकिस्तान में कई फिल्में और टीवी शो बने हैं.
रेखा की उमराव जान ने जीता सबका दिल
उमराव जान पर सबसे पहले 1981 में रेखा के लीड रोल वाली फिल्म बनी थी जिसे मुजफ्फर अली ने निर्देशित किया था. यह फिल्म हिंदी सिनेमा की क्लासिक मानी जाती है, और आज भी लोग इसे याद करते हैं. रेखा की एक्टिंग और निर्देशन की गहराई ने इसे एक अमर फिल्म बना दिया.
2006 में ऐश्वर्या राय की उमराव जान
2006 में जेपी दत्ता ने भी उमराव जान बनाई, जिसमें ऐश्वर्या राय ने मुख्य भूमिका निभाई. फिल्म में अभिषेक बच्चन, शबाना आजमी, सुनील शेट्टी, दिव्या दत्ता और कुलभूषण खरबंदा जैसे सितारों का भी अहम योगदान था. हालांकि, ऐश्वर्या राय की अदाकारी और जेपी दत्ता का निर्देशन दर्शकों पर छाप छोड़ने में असफल रहे. 15 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही और भारत में सिर्फ 7.42 करोड़ रुपये का ही नेट कलेक्शन कर पाई, जिससे यह ऐश्वर्या राय के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप बन गई.
A tale of timeless beauty and haunting melodies—18 years of Umrao Jaan. 🎶#18YearsOfUmraoJaan #AishwaryaRaiBachchan @juniorbachchan @SunielVShetty #ShabanaAzmi #JPFilms #TSeries pic.twitter.com/hXrShqADi5
— T-Series (@TSeries) November 3, 2024
प्रियंका चोपड़ा ने भी इस फिल्म को किया था रिजेक्ट
इस फिल्म में ऐश्वर्या से पहले प्रियंका चोपड़ा को लेने की बात चल रही थी. 2005 में जेपी दत्ता ने बताया था कि वे प्रियंका को उमराव जान के किरदार में देख रहे थे, लेकिन प्रियंका के पास समय नहीं था. प्रियंका ने PTI को दिए इंटरव्यू में बताया था, “जेपी साहब को मेरे 90 दिनों की जरूरत थी, जो मैं दे नहीं पाई. अगर ऐसा नहीं हो पाया तो शायद किस्मत में ही नहीं था.”
जेपी दत्ता के करियर पर पड़ा गहरा असर
जेपी दत्ता, जिन्होंने 1997 में भारत की बेहतरीन युद्ध-ड्रामा फिल्म बॉर्डर बनाई थी, उमराव जान के फ्लॉप होने से इतने निराश हुए कि उन्होंने 12 साल तक कोई फिल्म निर्देशित नहीं की. 2018 में उन्होंने पलटन बनाई, जिसमें जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल, सोनू सूद और अन्य बड़े सितारे थे, लेकिन यह फिल्म भी दर्शकों को अपनी तरफ नहीं खींच पायी. अब जेपी दत्ता फिर से बॉर्डर 2 पर काम कर रहे हैं, जो 23 जनवरी, 2026 को रिलीज होने वाली है. इसे केसरी के निर्देशक अनुराग सिंह निर्देशित करेंगे, और इसमें सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, और वरुण धवन मुख्य भूमिकाओं में होंगे.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में