Ahaan Panday Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं सैयारा एक्टर, महीने में कमाते हैं इतना, जानें नेटवर्थ
Ahaan Panday Net Worth: बॉलीवुड एक्टर अहान पांडे सैयारा में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए पॉपुलर हुए. उनकी डेब्यू फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े. आइये जानते हैं वह कितनी संपत्ति के मालिक हैं.
By Ashish Lata | July 23, 2025 3:22 PM
Ahaan Panday Net Worth: मोहित सूरी की ओर से निर्देशित रोमांटिक ड्रामा ‘सैयारा’ से अहान पांडे ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में धमाकेदार डेब्यू किया. इस मूवी में उनकी एक्टिंग को दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से काफी सराहा गया. म्यूजिकल ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर साल 2025 की कई बिग बजट फिल्मों को पछारते हुए तीन दिनों में 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. वहीं वर्ल्डवाइड मूवी ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. आइये जानते हैं उभरते हुए इस स्टार की कुल संपत्ति कितनी है.
कितने करोड़ के मालिक हैं अहान पांडे
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैयारा से डेब्यू करने वाले अहान पांडे करीब 41 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. हर महीने वह करीब 30 से 35 लाख की कमाई करते हैं. उनकी कमाई का जरिया कुछ और नहीं बल्कि मॉडलिंग, असिसटेंट डायरेक्टर के तौर पर काम और ब्रांड एंड्रोसमेंट्स है. सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक से भी वह तगड़ी कमाई करते हैं. सैयारा के लिए उन्हें 3-5 करोड़ के बीच फीस मिली है.
कौन हैं अहान पांडे?
अहान पांडे बिजनेसमैन चिक्की पांडे और फिटनेस कोच और लेखिका डीन पांडे के बेटे हैं. चिक्की पांडे अभिनेता चंकी पांडे के भाई हैं. अहान और अभिनेत्री अनन्या पांडे चचेरे भाई-बहन हैं. उनकी सगी बहन अलाना पांडे एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं.
अहान ने मुंबई के ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की. बाद में, द इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से ललित कला, सिनेमाई कला, फिल्म और टेलीविजन निर्माण की पढ़ाई पूरी की.
सैयारा में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने से पहले, अहान ने फ्रीकी अली, रॉक ऑन 2, द रेलवे मेन और मर्दानी 2 जैसे प्रोजेक्ट्स में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया.
एक्टिंग के अलावा, अहान का क्रिएटिव कलाओं से जुड़ी हर चीज में है. वह एक संगीतकार, निर्देशक, डांसर हैं और फैशन और ईस्पोर्ट्स में भी उनको शौक है.