कौन है Alia Bhatt की एक्स पीए वेदिका प्रकाश शेट्टी? जिन्हें 76 लाख चुराने के आरोप में किया गया गिरफ्तार

Alia Bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की एक्स पीए वेदिका प्रकाश शेट्टी को जुहू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वेदिका पर जालसाजी और धोखाधड़ी का आरोप है, जिसमें उन्होंने आलिया और उनके प्रोडक्शन हाउस, इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड से कथित तौर पर 76 लाख से अधिक की राशि हड़पी है.

By Ashish Lata | July 9, 2025 11:46 AM
an image

Alia Bhatt: आलिया भट्ट के फैंस उस समय हैरान रह गए, जब यह खबर आई कि उनकी पूर्व निजी सहायक वेदिका प्रकाश शेट्टी ने अभिनेत्री और उनके प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड से कथित तौर पर 77 लाख रुपये चुराए हैं. एक्स पीए को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया गया है. आइये जानते हैं उनके बारे में.

कौन है वेदिका, जिसने आलिया संग की धोखोधड़ी

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, वेदिका दो साल से ज्यादा समय से आलिया भट्ट के साथ उनकी निजी सहायक के रूप में जुड़ी हुई थीं. वेदिका अभिनेत्री के निजी और व्यावसायिक लेन-देन का ध्यान रखती थीं. वह आलिया के प्रोडक्शन हाउस के संचालन की भी देखरेख करती थीं. हालांकि, अभिनेत्री और वेदिका ने पिछले साल यानी 2024 में साथ काम करना बंद कर दिया था.

वेदिका प्रकाश शेट्टी को क्यों गिरफ्तार किया गया?

जुहू पुलिस ने आलिया भट्ट की पूर्व निजी सहायक वेदिका प्रकाश शेट्टी को मंगलवार को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया. उन पर भट्ट प्रोडक्शन हाउस – इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड और अभिनेत्री के खातों से कथित तौर पर पैसे की हेराफेरी करने का आरोप है. कथित तौर पर, शेट्टी ने फर्जी बिलों का इस्तेमाल करके इन दोनों खातों से 76 लाख रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी की थी. हालांकि जांच जारी है और अधिक जानकारी का इंतजार है. आलिया या उनकी टीम ने अभी तक इस मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया है. अभिनेत्री की मां सोनी राजदान ने इस साल की शुरुआत में शेट्टी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. आलिया भट्ट इन दिनों अपनी स्पाई यूनिवर्स फिल्म ‘अल्फा’ में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ शरवरी वाघ भी मुख्य भूमिका में हैं और यह 25 दिसंबर, 2025 को रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें- Bhojpuri Song: एक और इमोशनल सॉन्ग! भगवान करस के बाद इस गाने में भी छलका पवन सिंह का दर्द, गली-गली घूम प्रमिका को ढूंढते दिखे एक्टर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version