Anant-Radhika Pre Wedding: पार्टी में परफॉर्म करने के लिए शाहरुख-सलमान और आमिर खान ने ली मोटी फीस? जानिए सच्चाई

Anant-Radhika Pre Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग समारोह शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान ने शिरकत की. उन्होंने अपने डांस परफॉर्मेंस से सबको इम्प्रेस कर दिया.

By Divya Keshri | March 7, 2024 12:41 PM
an image

Anant-Radhika Pre Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग समारोह में दुनियभार से कई बड़े और नामी स्टार्स ने शिरकत की. बॉलीवुड और हॉलीवुड के स्टार्स ने समारोह की शोभा बढ़ा दी. इसमें शाहरुख खान- आमिर खान और सलमान खान तीनों खान एख साथ दिखे.

अनंत अंबानी के फंक्शन में शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान ने डांस फ्लोर पर अपने डांस से आग लगा दिया. तीनों खान को एक साथ स्टेज पर डांस करता देख फैंस काफी खुश हो गए थे.

फंक्शन में स्टेज पर शाहरुख, आमिर और सलमान ने एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के लोकप्रिय गीत नातू नातू के हुक स्टेप को किया. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा थी कि अंबानी फंक्शन में डांस करने के लिए तीनों खान ने मोटी फीस ली थी. अब सच्चाई सामने आई है. टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार, तीनों ने एक पैसा भी नहीं लिया.

एक अंदरूनी सूत्र ने बताया कि, “तीनों खानों को एक साथ लाना एक अचानक लिया गया निर्णय था. इनमें से किसी ने भी मंच पर जाने के लिए एक पैसा भी नहीं लिया. अंबानी की ग्रैंड मेहमाननवाजी के बाद पैसे चार्ज कितना अजीब होता.

सूत्र ने बताया कि, इसके लिए किसी भी तरह के पैसे का अदान-प्रदान नहीं हुआ. साथ ही ये भी रिवील किया कि, राम चरण तेजा ने भी फंक्शन में शामिल होने के लिए कोई पैसा नहीं लिया.

वहीं, अंबानी फंक्शन में परफॉर्म करने के लिए हॉलीवुड सिंगर रिहाना ने 75 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. उनके परफॉर्मेंस के डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे.

भव्य समारोह में दूसरे दिन अभिनेता शाहरुख खान ने मंच पर ‘जय श्रीराम’ का नारा भी लगाया. बता दें कि इसमें रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी सहित कई अन्य सेलेबेस् भी शामिल हुए थे.

Anant and Radhika Pre-Wedding: प्री-वेडिंग फंक्शन में झूमा बॉलीवुड, आमिर, शाहरुख-सलमान ने किया डांस, किंग खान बोले-जय श्री राम, VIDEO

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version