AR Rahman Net Worth: कभी 50 रुपये थी फीस, आज करोड़ों के मालिक हैं एआर रहमान, जानें उनकी कुल संपत्ति
AR Rahman Net Worth: संगीतकार एआर रहमान की अचानक तबीयत खराब हो गयी है, जिस वजह से उन्हें चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. हालांकि अब उनकी तबियत ठीक है. इसी बीच आइये हम आपको बताते है कि उनकी कुल संपत्ति कितनी है?
By Divya Keshri | March 16, 2025 11:56 AM
AR Rahman Net Worth: सिंगर एआर रहमान भारत के बेहतरीन सिंगर्स में से एक हैं. आज उनकी तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.एआर रहमान ने अपने करियर की शुरुआत 1992 में फिल्म रोजा के गानों से की. इस फिल्म के गाने काफी हिट हुए, जिससे वह काफी फेमस हो गए. बहुत कम लोगों को पता होगा कि इस फिल्म के लिए उन्हें सिर्फ 25,000 रुपये मिले थे. अब तक कई पुरस्कार मिल चुके हैं, जिनमें दो ऑस्कर अवॉर्ड, छह राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, दो ग्रैमी अवॉर्ड और पद्म भूषण अवॉर्ड शामिल हैं. चलिए आपको बताते हैं उनकी नेट वर्थ.
एआर रहमान की नेट वर्थ
एआर रहमान एक गाने के लिए सबसे ज्यादा फीस लेने वाले संगीतकार हैं. ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनकी पहली फीस सिर्फ 50 रुपये थी, जो उन्होंने रिकॉर्ड प्लेयर ऑपरेटर के रूप में कमाया था. एक रिपोर्ट के अनुसार, वह एक गाने के लिए लगभग 3 करोड़ रुपये फीस लेते हैं. एक फिल्म के म्यूजिक के लिए वह 8-10 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. मिंट, हिंदुस्तान टाइम्स और टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो वह एक सॉन्ग के लिए 3 करोड़ रुपये लेते हैं. लाइफस्टाइल एशिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, लाइव परफॉरमेंस के लिए उनकी फीस 1 से 2 करोड़ रुपये के बीच है. सेलिब्रिटी नेट वर्थ की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति लगभग 2100 करोड़ रुपये है. गाने के अलावा, सोशल मीडिया और जेबीएल, शीनलैक जैसे ब्रांड्स के साथ ब्रांड एंडोर्समेंट से भी उनकी काफी कमाई होती है.
एआर रहमान के पास मुंबई, चेन्नई, लन्दन, लॉस एंजेल्स और दुबई में आलिशान बांग्ला है, जिसमें बेस्ट इंटीरियर, मल्टीपल बैडरूम, लेदर लाउंजर, डाइनिंग स्पेस, एंटरटेनमेंट जोन भी है. उनका अपना म्यूजिक स्टूडियो है, जिसका नाम KM Musiq Studios है. यह स्टूडियो मुंबई, लन्दन और लॉस एंजेल्स में है. साथ ही कई महंगी गाड़ियां भी है, जिसमें वोल्वो एसयूवी (93.87 लाख), जगुआर (1.08 करोड़) और मर्सिडीज (2.86 करोड़) शामिल हैं.