Baaghi 4: सोनम बाजवा ने टाइगर श्राफ की फिल्म में काम करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ऐसा सफर जो जोश और…

Baaghi 4: पंजाबी अभिनेत्री सोनम बाजवा ने टाइगर श्रॉफ के साथ अपनी दूसरी बॉलीवुड ड्रामा "बागी 4" की शूटिंग फाइनली पूरी कर ली है. एक्ट्रेस ने सेट से कुछ तसवीरें शेयर की. जिसके साथ लिखा, ''#बागी4 - मेरी दूसरी हिंदी फिल्म, जोश और विश्वास से बुना एक सफर है.''

By Ashish Lata | July 20, 2025 10:13 AM
an image

Baaghi 4: सोनम बाजवा अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में पॉपुलर पंजाबी अभिनेत्री हाउसफुल 5 में नजर आई थी. अब एक्ट्रेस ने टाइगर श्रॉफ के साथ अपनी दूसरी बॉलीवुड ड्रामा “बागी 4” की शूटिंग पूरी कर ली है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी अनाउंसमेंट की और कुछ धमाकेदार फोटोज शेयर किया. एक्ट्रेस ने लिखा, “इस अध्याय को आपके साथ साझा करने के लिए मैं और इंतजार नहीं कर सकती.”

सोनम बाजवा ने बागी 4 में काम करने पर की बात

सोनम बाजवा ने लिखा, “और बस यूं ही… यह पूरा हो गया. #बागी4 – मेरी दूसरी हिंदी फिल्म, एक ऐसा सफर जो जोश और विश्वास से बुना गया है. मेरे शानदार निर्देशक @nimmaaharsha, हमारे दूरदर्शी निर्माता साजिद सर @nadiadwalagrandson, मेरे अद्भुत सह-कलाकार @tigerjackieshroff @duttsanjay @harnaazsandhu_03 और इस कहानी में अपना सब कुछ देने वाले हर एक व्यक्ति @diptijindal का आभार. इस अध्याय को आपके साथ साझा करने के लिए मैं और इंतजार नहीं कर सकती.”

सोनम बाजवा के डांस नंबर को गणेश आचार्य ने किया कोरियोग्राफ

सोनम बाजवा ने बीते दिनों खुलासा किया कि कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के साथ फिल्म के लिए एक डांस नंबर की शूटिंग ने उनके बचपन के सपने को पूरा कर दिया है. अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, “हमने आज बागी के लिए एक गाना शूट किया और गणेश सर के साथ काम करना एक सपने जैसा था. उन्होंने इस गाने को कोरियोग्राफ किया है. मैं बहुत उत्साहित हूं. बचपन से ही एक डांस सॉन्ग करना मेरा सपना था और अब यह पूरा हो रहा है. हम पिछले कुछ दिनों से शूटिंग कर रहे हैं और यह बहुत अच्छा चल रहा है और मैं बहुत उत्साहित हूं.” ‘बागी’ फ्रैंचाइजी की चौथी किस्त का निर्देशन ए. हर्ष ने किया है. फिल्म 5 सितंबर को दर्शकों के सामने आएगी.

यह भी पढ़ें- Saiyaara Box Office: सैय्यारा ने इन 13 फिल्मों के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, बनी चौथी कमाई करने वाली फिल्म

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version