Border 2 के सेट से पूरी टीम की पहली तसवीर आई सामने, सनी देओल के साथ कुछ ऐसे दिखे वरुण धवण-अहान शेट्टी

Border 2: सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर बॉर्डर 2 की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब मूवी की पूरी टीम तीसरे शेड्यूल के शूट के लिए पुणे पहुंच चुके हैं. सनी पाजी ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तसवीर शेयर की.

By Ashish Lata | June 17, 2025 6:20 PM
an image

Border 2: बॉर्डर 2 की पूरी टीम, जिसमें सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी शामिल हैं, युद्ध फिल्म के तीसरे शेड्यूल की शुरुआत करने के लिए पुणे में इकट्ठा हो गए हैं. गदर 2 एक्टर ने उनके साथ एक तसवीर शेयर की. फैंस इसे देखकर सुपरएक्साइटेड हो रहे हैं.

सनी देओल ने बॉर्डर 2 की टीम संग शेयर की फोटो

सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “जब सभी ‘फोर्स’ एक साथ आते हैं! #BORDER2… दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी सनी देओल और वरुण धवन के साथ शामिल हुए, जब बटालियन ने पुणे की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में तीसरे शेड्यूल की शुरुआत की.”

बॉर्डर 2 की फोटो देख फैंस ने कही ये बात

अच्छी बात यह है कि पहली बार फिल्म की पूरी कास्ट एक साथ ग्रुप फोटो के लिए आई है. तस्वीर में दिलजीत, अहान, सनी और वरुण बैठे हुए हैं, जबकि फिल्म निर्माता उनके पीछे खड़े हैं. वरुण मूंछों के साथ एक नए लुक में दिखाई दे रहे हैं. अहान की बहन अथिया ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर तस्वीर को रीपोस्ट किया और अपने भाई के लिए चीयर करते हुए लिखा, “इसका बेसब्री से इंतजार है.” एक यूजर ने लिखा, ”बॉर्डर 2 जरूर ब्लॉकबस्टर होगी.. मुझे यकीन है सनी सर धमाल मचाएंगे.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”वरुण की जगह पर विक्की कौशल और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​को कास्ट करना था.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”क्या बात है… अब मचेगा तूफान… होगा धमाल.”

बॉर्डर 2 के बारे में

बॉर्डर 2 जेपी दत्ता की 1997 की ब्लॉकबस्टर बॉर्डर का सीक्वल है. इसमें सनी देओल मुख्य भूमिका में होंगे. इसका निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले 2019 में अक्षय कुमार अभिनीत केसरी का निर्देशन किया था. भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता की ओर से निर्मित यह फिल्म 23 जनवरी, 2026 को रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें- Housefull 5 के ब्लॉकबस्टर बॉक्स ऑफिस नंबर्स पर डायरेक्टर तरुण मनसुखानी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 126 करोड़ और…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version