Box Office Report: कछुए की चाल चलकर भी ‘सिकंदर’ ने दुनिया भर में पार किया 150 करोड़ का आकड़ा, कमाई जानें
Box Office Report: सलमान खान की 'सिकंदर' दुनिया भर में 150 करोड़ का आकड़ा पार कर चुकी है. एआर मुर्गदास के डायरेक्शन में बनी फिल्म को 200 करोड़ रुपए के बजट में तैयार किया गया था. हालांकि, भारतीय बॉक्स ऑफिस में अब भी फिल्म की कमाई में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.
By Sheetal Choubey | April 4, 2025 7:31 AM
Box Office Report: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. अब इस फिल्म को बड़े पर्दे पर आए 5 दिन हो गए हैं. रिलीज से पहले एआर मुर्गदास के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का दर्शकों में काफी बज था. हालांकि, स्क्रीन पर आते ही इसे उम्मीद के मुताबिक दर्शकों ने कुछ खास रिस्पांस नहीं दिया, जिसके बाद बॉक्स ऑफिस पर ये कछुए की चाल चल रहा है और अबतक कुछ बड़ा रिकॉर्ड नहीं बना सका है. इसके बाद भी दुनिया भर सलमान खान का स्टारडम बरकरार है और 200 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म ने वर्ल्डवाइन 150 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है. ऐसे में आइए जानते हैं अबतक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.
सिकंदर का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन
सलमान खान की ‘सिकंदर’ ईद 2025 के मौके पर रिलीज हुई, जिसने अब दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसकी जानकारी फिल्म के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने अपने आधिकारिक इंस्टग्राम हैंडल के जरिये दी. प्रोडक्शन हाउस ने कलेक्शन शेयर करते हुए निचे कैप्शन लिखा, ‘आपका प्यार और सपोर्ट हमारे लिए सब कुछ है, सिकंदर आपकी वजह से ही आगे बढ़ रही है! शुक्रिया.’ मेकर्स के दिए गए आकड़ों के मुताबिक, सिकंदर ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 54.72 करोड़ रुपए से ओपनिंग ली. वहीं, दूसरे और तीसरे दिन इसकी कमाई में इजाफा हुआ और फिल्म ने 105.89 करोड़ और 141.15 करोड़ का कलेक्शन किया था. अब चौथे दिन के आकड़ों की बात करें तो फिल्म ने चार दिनों में कुल 158.5 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर छापे इतने नोट
Sikandar Box Ofice Collection Day 2: 26 करोड़ Sikandar Box Ofice Collection Day 2: 29 करोड़ Sikandar Box Ofice Collection Day 3: 19.5 करोड़ Sikandar Box Ofice Collection Day 4: 9.75 करोड़ Sikandar Box Ofice Collection Day 5: 2.52 करोड़