Box Office Report: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की एक्शन थ्रिलर सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. ए.आर. मुरुगादॉस की ओर से निर्देशित फिल्म ने दो दिनों में वर्ल्डवाइड करीब 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. हालांकि कई शहरों में कम डिमांड की वजह से शोज कैंसिल भी हुई है. आइये जानते हैं तीसरे दिन इसने कितने करोड़ की कमाई की.
सिकंदर ने तीसरे दिन कमाए इतने करोड़
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, सिकंदर ने तीसरे दिन यानी पहले सोमवार को सुबह और दोपहर के शोज मिलाकर 10.42 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 65.42 करोड़ हो गया. ओपनिंग डे पर फिल्म ने 26 करोड़ कमाए थे. वहीं दूसरे दिन यह बढ़कर 29 करोड़ हो गया था.
सिंकदर का कलेक्शन
- Sikandar Box Ofice Collection Day 2: 26 करोड़
- Sikandar Box Ofice Collection Day 2: 29 करोड़
- Sikandar Box Ofice Collection Day 3: 19.5 करोड़
Sikandar Total Collection: 74.5 करोड़
सिकंदर के बारे में
एआर मुरुगादॉस की ओर से निर्देशित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर, शरमन जोशी और सत्यराज जैसे कलाकार भी हैं. साजिद नाडियाडवाला की ओर से निर्मित इस फिल्म को लेकर रिलीज से पहले जितना क्रेज था, उतना अब नहीं रहा. अब तक, यह सलमान खान की सबसे कमजोर ईद रिलीज साबित हो रही है. उनकी पिछली ईद फिल्म, किसी का भाई किसी की जान, ने दूसरे दिन ज्यादा कमाई की थी. सिकंदर को अभिनेता मोहनलाल अभिनीत एल2: एम्पुरान से भी कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें- Aashiqui 3: कार्तिक आर्यन की फिल्म के सेट से कई वीडियोज लीक, फैंस बोले- रॉकस्टार बन लड़ाई झगड़ा…
यह भी पढ़ें- Manisha Rani Net Worth: यूट्यूब से कितना कमाती हैं बिहार की मनीषा रानी, मुंबई में लिया करोड़ों का फ्लैट, जानें नेटवर्थ