Chhaava Box Office Collection: थियेटर्स में कमजोर पड़ी छावा, 14वें दिन कमाए महज इतने करोड़

Chhaava Box Office Collection: छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की. हालांकि 14 दिन बाद अब मूवी के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई. आइये जानते हैं इसने कितना कमाया.

By Ashish Lata | February 27, 2025 5:54 PM
an image

Chhaava Box Office Collection: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर छावा ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाते हुए धुआंधार कमाई की. 14 फरवरी को रिलीज हुई ऐतिहासिक ड्रामा साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. इसमें विक्की ने छत्रपति संभाजी महाराज का रोल निभाया है. हालांकि अब थियेटर्स में मूवी की पकड़ ढीली पड़ रही है. दर्शकों की संख्या में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है. आइये जानते हैं 14वें दिन इसने कितना कमाया.

छावा ने 14वें दिन कमाए इतने करोड़

छावा ने वीकडेज में महाशिवरात्रि की छुट्टी पर शानदार बिजनेस किया. इसने 23 करोड़ की तगड़ी कमाई की. सैकनिल्क के शुरुआती अनुमान के मुताबिक 14वें दिन विक्की कौशल की फिल्म ने सुबह और दोपहर के शोज को मिलाकर महज 4.58 करोड़ की कमाई की, जो उम्मीद के मुताबिक काफी कम है. अब ऐतिहासिक ड्रामा का टोटल कलेक्शन 390.83 करोड़ हो गया है.



छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

  • Chhaava Box Office Collection Day 1: 31 करोड़
  • Chhaava Box Office Collection Day 2: 37 करोड़
  • Chhaava Box Office Collection Day 3: 48.5 करोड़
  • Chhaava Box Office Collection Day 4: 24 करोड़
  • Chhaava Box Office Collection Day 5: 25.25 करोड़
  • Chhaava Box Office Collection Day 6: 32 करोड़
  • Chhaava Box Office Collection Day 7: 21.5 करोड़
  • Chhaava Box Office Collection Day 8: 23.5 करोड़
  • Chhaava Box Office Collection Day 9: 44 करोड़
  • Chhaava Box Office Collection Day 10: 40 करोड़
  • Chhaava Box Office Collection Day 11: 7.2 करोड़
  • Chhaava Box Office Collection Day 12: 18.5 करोड़
  • Chhaava Box Office Collection Day 13: 23 करोड़
  • Chhaava Box Office Collection Day 14: 4.58 करोड़

Chhaava Total Collection 390.83 करोड़

छावा के बारे में

लक्ष्मण उतेकर की ओर से निर्देशित, छावा शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास छावा का रीमेक है. फिल्म में रश्मिका मंदाना को महारानी येसुबाई के रूप में, अक्षय खन्ना को मुगल सम्राट औरंगजेब के रूप में, आशुतोष राणा को सरसेनापति हंबीराव मोहिते के रूप में, नील भूपलम को राजकुमार अकबर के रूप में, दिव्या दत्ता को सोयराबाई के रूप में और डायना पेंटी को जीनत-उन-निसा बेगम के रूप में दिखाया गया है. छावा 14 फरवरी को हिंदी में रिलीज हुई. जनता की मांग के कारण, फिल्म का तेलुगु संस्करण 7 मार्च से प्रदर्शित किया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version