स्पिरिट
एशियन इटी न्यूज की रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म कल्कि 2898 एडी के बाद दीपिका पादुकोण एक बार फिर साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली है. डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म ‘स्पिरिट’ में दोनों एक साथ नजर आएंगे. यह एक एक्शन फिल्म होगी, जिसमें प्रभास एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग मई 2025 में शुरू होने वाली थी, लेकिन प्रभास की चोट की वजह से इसे अभी टाल दिया गया है. हालांकि फिल्म की 2026 में रिलीज होने की सम्भावना जताई जा रही है.
किंग
दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान के साथ ‘किंग’ फिल्म में नजर आएंगी. बीते कई दिनों से इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं हो रही है. सिद्धार्थ आनंद की ओर से निर्देशित इस फिल्म में सुहाना खान भी होंगी, जिनकी मां का किरदार दीपिका निभाने वाली है. फिल्म की शूटिंग जून 2025 से शुरू हो जाएगी और यह 2026 में बड़े पर्दे पर रिलीज हो सकती है. शाहरुख खान के साथ दीपिका ने अब तक 5 फिल्में की है और यह फिल्म उनकी छठी फिल्म होने वाली है.
कल्कि 2
डायरेक्टर नाग अश्विन की फिल्म कल्कि 2898 एडी के सुपरहिट होने के बाद, अब वह इसके सीक्वल में नजर आएंगी. अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में 1200 करोड़ रुपये तक की कमाई की थी. डायरेक्टर ने बताया कि इस फिल्म के दूसरे पार्ट में ‘फ्लेक्स लैंड्स’ नाम की दुनिया को दिखाया जायेगा, जो काशी, काम्प्लेक्स और शम्बाला के अलावा चौथी दुनिया होगी. हालांकि इस फिल्म के दूसरे पार्ट का नाम अभी ऑफिसियल नहीं किया गया है.
पठान 2
फिल्म किंग के बाद दीपिका फिर से शाहरुख खान के साथ अपनी फिल्म ‘पठान’ के सीक्वल में नजर आएंगी. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस में 1055 करोड़ की कमाई की थी, जो 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. फिल्म में दीपिका शाहरुख खान के ऑपोजिट नजर आती है, लेकिन अंत तक वह उसकी मदद करती है. दीपिका और शाहरुख की ऑन-स्क्रीन जोड़ी सभी फैंस को बहुत पसंद आती है.
ये भी पढ़ें: Shraddha kapoor: एकता कपूर की फिल्म के लिए एक्ट्रेस लेंगी इतने करोड़, स्त्री 2 से कई गुना ज्यादा है फीस