देवा ने चौथे दिन किया इतना कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘देवा’ ने भारत में 5.5 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर एंट्री की. शनिवार और रविवार को फिल्म ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया. सोमवार को शाहिद कपूर की फिल्म की कमाई घट गई और रिलीज के 4 दिन बाद अब तक मूवी ने सिर्फ 21.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
- देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहला दिन- 5.5 करोड़ रुपये
- देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरा दिन- 6.25 करोड़ रुपये
- देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तीसरा दिन- 7.25 करोड़ रुपये
- देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन चौथा दिन- 2.50 करोड़ रुपये
देवा की कुल कमाई- 21.65 करोड़ रुपये
देवा और कबीर सिंह को लेकर शाहिद कपूर ने क्या कहा
शाहिद कपूर से पूछा गया कि क्या देवा और कबीर सिंह में कोई समानता है तो उन्होंने इसपर एनडीटीवी से कहा कि, जब देवा सिनेमाघरों में रिलीज होगी तब आपको इसके बारे में पता चलेगा. एक बार जब आप फिल्म देख लेंगे तो इसके बारे में बात कर सकते हैं. ये बहुत ओरिजनल और अलग कैरेक्टर है. मैंने इसे उस तरह से करने की कोशिश की है जैसा मैंने पहले कभी नहीं किया. चेहरा तो वहीं है, थोड़ा तो समान होगा.
स्काई फोर्स ने किया अबतक कितने करोड़ का कलेक्शन
- स्काई फोर्स कलेक्शन डे 1- 12.25 करोड़ रुपये
- स्काई फोर्स कलेक्शन डे 2- 22 करोड़ रुपये
- स्काई फोर्स कलेक्शन डे 1328 करोड़ रुपये
- स्काई फोर्स कलेक्शन डे 4- 7 करोड़ रुपये
- स्काई फोर्स कलेक्शन डे 5- 5.75 करोड़ रुपये
- स्काई फोर्स कलेक्शन डे 6- 6 करोड़ रुपये
- स्काई फोर्स कलेक्शन डे 7- 5.5 करोड़ रुपये
- स्काई फोर्स कलेक्शन डे 8- 2.75 करोड़ रुपये
- स्काई फोर्स कलेक्शन डे 9- 5 करोड़ रुपये
- स्काई फोर्स कलेक्शन डे 10- 5.25 करोड़ रुपये
- स्काई फोर्स कलेक्शन डे 11- 1.35 करोड़ रुपये
टोटल कमाई- 101.35 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें- Deva Review: वायलेंट लुक में दुश्मनों के छक्के छुड़ाते दिखे शाहिद कपूर, देवा देखने से पहले पढ़ें रिएक्शन
यह भी पढ़ें- Deva: शाहिद कपूर का दिखेगा फिल्म देवा में गुस्सैल अंदाज, जानें 5 बड़े कारण आखिर क्यों देखनी चाहिए ये मूवी