Dhadak 2 First Review: हिट या फ्लॉप… तृप्ति डिमरी की फिल्म का फर्स्ट रिव्यू आया सामने, मिले इतने स्टार्स

Dhadak 2 First Review: तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर धड़क 2 सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है. फिल्म को देखने के लिए फैंस सुपरएक्साइटेड है. इसकी टक्कर बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 से होगी. दोनों में से विजयी कौन होगा, ये ओपनिंग डे को ही पता चलेगा. इससे पहले मूवी का फर्स्ट रिव्यू सामने आ गया है.

By Ashish Lata | July 31, 2025 2:35 PM
an image

Dhadak 2 First Review: शाजिया इकबाल की ओर से निर्देशित, धड़क 2 बस कुछ ही घंटों में रिलीज होने वाली है. फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मूवी जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर अभिनीत धड़क का सीक्वल है. इसमें तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिकाओं में है. धर्मा प्रोडक्शंस, जी स्टूडियोज और क्लाउड 9 पिक्चर्स की ओर से निर्मित, धड़क 2 अपने हिट सॉन्ग की बदौलत युवाओं का ध्यान आकर्षित कर रही है. इसकी टक्कर बॉक्स ऑफिस पर सन ऑफ सरदार 2 से होगी. अब इसका पहला रिव्यू सामने आ गया है.

धड़क 2 का फर्स्ट रिव्यू आया सामने

फिल्म क्रिटिक्स कुलदीप ने धड़क 2 का फर्स्ट रिव्यू शेयर किया. उन्होंने मूवी की तारीफ करते हुए इसे 5 में से 5 स्टार दिए और लिखा, “फर्स्ट फ्रेम से लेकर दिल दहला देने वाले आखिरी पल तक, धड़क 2 सीधे दिल को छू जाती है. 2 घंटे 26 मिनट की इस फिल्म में शाजिया इकबाल ने एक ऐसी फिल्म पेश की है, जो सिर्फ कहानी नहीं कहती बल्कि आपकी रूह को जगा देती है.”

मस्ट वॉच है धड़क 2

क्रिटिक्स ने आगे कहा, “शायद ही कोई फिल्म आपको भावनात्मक रूप से टूटा हुआ, फिर भी संतुष्ट कर दे, लेकिन धड़क 2 ऐसा ही करती है. पहली बार, मैंने खुद को किसी फिल्म को देखकर रोते हुए पाया. यह सिर्फ सिनेमा नहीं है, यह पर्दे पर कैद एक जीवंत अनुभव है. यह मस्ट वॉच है.”

धड़क 2 की क्या है कहानी

धड़क 2 जातिगत भेदभाव और सामाजिक संघर्ष की बैकग्राउंड पर आधारित एक दिल दहला देने वाली लव स्टोरी है. सिद्धांत चतुर्वेदी नीलेश की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक कॉलेज छात्र है. वह कैंपस और निजी जीवन में कई संघर्षों का सामना करता है, लेकिन कभी पीछे नहीं हटता. त्रिप्ति डिमरी विधि की भूमिका में हैं, जिनकी पारिवारिक बैकग्राउंड उनके रिश्ते में एक बड़ी बाधा बन जाती है.

यह भी पढ़ें- Kingdom Flop Or Hit: विजय देवरकोंडा की फिल्म का पहला रिव्यू आया सामने, जानें किंगडम हिट हुई या मिस, मिले इतने स्टार्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version