Dharmendra Video: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र 89 साल की उम्र में भी काफी फिट हैं. उन्हें कई इवेंट्स में स्पॉट किया जाता है, जहां वह सभी से काफी गर्मजोशी से मिलते हैं. जाट की स्क्रीनिंग पर तो एक्टर को भांगड़ा करते हुए भी स्पॉट किया गया था. अब उनका एक वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वर्कआउट किसी जिम में नहीं बल्कि स्विमिंग पूल में हो रहा है. क्लिप में दिग्गज एक्टर ने एक टीशर्ट और टोपी पहनी है, वह पूल में एक ट्यूब के सहारे तैरते दिखाई दे रहे हैं. उनके पीछे ट्रेनर भी है, जिन्होंने उन्हें सहारा दिया और हाथ-पैरों से एक्सरसाइज करवाया. वीडियो देखकर फैंस काफी प्रेरित हुए, कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में जाकर अभिनेता की फिटनेस की तारीफ की. एक ने लिखा, “धर्मेंद्र सर के लिए सम्मान… हमेशा प्यारे इंसान रहे हैं.” दूसरे ने लिखा, “पानी में कसरत… मांसपेशियों के साथ फिट रहने के लिए शुभकामनाएं.” उनके बेटे, अभिनेता बॉबी देओल ने भी कमेंट सेक्शन में दिल के इमोजी की एक सीरीज छोड़ी. बेटी ईशा देओल ने भी स्विमिंग पूल पोस्ट पर प्यार भरी प्रतिक्रियाएं साझा कीं. यह पहली बार नहीं है, जब अभिनेता ने अपने एक्सरसाइड वीडियो पोस्ट किए हो.
संबंधित खबर
और खबरें