Gadar 3 में क्या कुछ होने वाला है खास, निर्देशक अनिल शर्मा का खुलासा, बताया कैसा होगा तारा सिंह का रोल

सनी देओल की गदर 2 जबसे सिनेमाघरों में रिलीज हुई, तब से फैंस इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं. गदर 3 को लेकर अब अनिल शर्मा ने चुप्पी तोड़ी और बताया कि सनी देओल का लुक कैसा लोगा. वहीं कहानी कितनी नयी होगी.

By Ashish Lata | April 16, 2024 3:21 PM
feature

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर तेजी से कमाई कर रही है. फिल्म के धमाकेदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिये है. हालांकि 13वें दिन इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट देखी गई. Sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो दूसरे बुधवार को 10.40 करोड़ का कलेक्शन किया. जिसके बाद इसका टोटल बिजनेस करीब 411.10 करोड़ है. अब गदर 3 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. डीएनए के साथ बातचीत में, फिल्म की टीम ने बताया कि हम गदर 3 से क्या उम्मीद कर सकते हैं. निर्देशक अनिल शर्मा इस बात पर चुप्पी साधे हुए हैं कि क्या सनी देओल की तारा सिंह वापसी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “आपको इंतजार करने और देखने की जरूरत है. अनिल शर्मा ने प्रभात खबर से बात करते हुए कहा, ”अच्छी कहानी के बिना कुछ भी सम्भव नहीं है. वो कहानी 22 दिन में भी मिल सकती है या फिर कई सालों का इंतजार करना पड़ सकता हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version