Harshvardhan Rane Net Worth: कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं हर्षवर्धन राणे, 16 साल में ही घर से भागे थे सनम तेरी कसम के इंदर
Harshvardhan Rane Net Worth: हर्षवर्धन राणे ने फिल्म सनम तेरी कसम से बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्म में उन्होंने इंदर का किरदार प्ले किया, जिसे सरू से प्यार हो जाता है. आइए आपको उनकी नेट वर्थ के बारे में बताते हैं.
By Divya Keshri | February 16, 2025 1:00 PM
Harshvardhan Rane Net Worth: हर्षवर्धन राणे इस समय अपनी फिल्म सनम तेरी कसम को लेकर सुर्खियों में है. फिल्म ने री-रिलीज के बाद सफलता की नयी कहानी बॉक्स ऑफिस पर लिखी है. हर्षवर्धन ने बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है. उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम तेलुगु फिल्म ‘थाकिता थाकिता’ के जरिए रखा. उन्होंने साल 2016 में बॉलीवुड में सनम तेरी कसम से रखा. आइए आपको उनकी नेटवर्थ के बारे में बताते हैं.
हर्षवर्धन राणे की नेट वर्थ
वेबसाइट जावटपॉइंट के अनुसार, हर्षवर्धन राणे की नेट वर्थ 20-25 करोड़ रुपये है. एक्टर फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करते हैं. इसके अलावा वह तेलुगु फिल्मों से भी कमाते हैं. वहीं, उन्हें गाड़ियों का बहुत शौक है और उनके पास एक रॉयल एनफील्ड बाइक और एक बीएमडब्लू बाइक और स्टाइलिश जीप है.
16 साल की उम्र में घर से भाग गए थे हर्षवर्धन राणे
हर्षवर्धन राणे जब 16 साल के थे, तब वह अपने घर से भाग कर दिल्ली आ गए थे. उस समय उनके पास सिर्फ 200 रुपये थे. दिल्ली में अपना गुजारा निकालने के लिए एक्टर ने कई छोटे-मोटे काम किए. उन्होंने दिल्ली में एक एसटीडी बूथ पर काम किया, जिसमें उन्हें एक दिन के लिए 10 रुपये मिलते. इसके अलावा उन्होंने साइबर कैफे में जॉब किया. फ्री प्रेस जर्नल के साथ एक इंटरव्यू में हर्षवर्धन ने बताया था कि साल 2002-2004 के बीच उन्होंने वेटर, कूरियर बॉय, एसटीडी बूथ, साइबर कैफे में काम किया था. उन्होंने एक कॉल सेंटर ज्वाइन किया ताकि वहां पर वह अंग्रेजी सीख सकें.
सनम तेरी कसम कैसे मिली हर्षवर्धन राणे को?
हर्षवर्धन राणे ने आईएएनएस संग एक इंटरव्यू में कहा था, ” मैं सनम तेरी कसम के ऑडिशन में 4 महीने देरी से पहुंचा और कास्टिंग पहले ही हो चुकी थी. उन्होंने मुझे ऑफिस से जाने के लिए कहा था. मैंने उनसे कहा कि सिर्फ मेरा ऑडिशन देख लें और मैं यही करने के लिए तैयार हूं. हालांकि उन्होंने कहा कि उनका समय मैं बर्बाद ना करूं. फिल्म के लिए लीड एक्टर का सेलेक्शन हो चुका था और वह दूसरे ऑफिस में बैठा हुआ था और स्किप्ट पढ़ रहा था. बहुत सारे रिक्वेस्ट के बाद वह ऑडिशन लेने के लिए मान गए.