Hera Pheri 3: परेश रावल ने लौटाया साइनिंग अमाउंट, अजीब शर्त बनी वजह, अब नजर नहीं आएंगे फिल्म में

Hera Pheri 3: बीते कुछ समय से 'हेरा फेरी 3' को लेकर चर्चाएं तेज हैं. अब खबर है कि परेश रावल फिल्म का हिस्सा नहीं रहेंगे. परेश ने साइनिंग अमाउंट लौटा दिया है, जिससे साफ हो गया कि वह फिल्म से अलग हो चुके हैं. साथ ही फिल्म छोड़ने की पीछे की वजह भी सामने आई है.

By Divya Keshri | May 24, 2025 10:31 AM
an image

Hera Pheri 3: बीते कई दिनों से हेरा फेरी 3 को लेकर कई तरह के खबरें सोशल मीडिया पर चल रही है. परेश रावल फिल्म का हिस्सा नहीं हैं और ये जानने के बाद फैंस काफी शॉक्ड हो गए. राजू, श्याम और बाबूराव की जोड़ी में मूवी में दर्शकों को खूब हंसाया है. दिल थामकर दर्शक हेरा फेरी 3 का इंतजार कर रहे थे. अब सुनने में आ रहा है कि परेश ने साइनिंग अमाउंट लौटा दी है. अब इससे साफ हो गया कि फाइनली फिल्म से एक्टर अलग हो गए.

परेश रावल ने लौटाया साइनिंग अमाउंट

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, परेश रावल ने साइनिंग अमाउंट के तौर पर 11 लाख रुपये लिए थे, जो अब उन्होंने वापस कर दिए. सूत्र ने बताया कि साइनिंग अमाउंट के अलावा एक्टर ने 15% वार्षिक ब्याज और फिल्म से हटने के लिए कुछ एक्स्ट्रा राशि भी लौटा दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर को केवल 11 लाख रुपये अभी दिए जाने थे, जबकि बाकी की 14.89 करोड़ रुपये की रकम उन्हें फिल्म की रिलीज के एक महीने बाद मिलने वाली थी. यहीं से परेश रावल की नाराजगी शुरू हो गई. अगले साल इसकी शूटिंग शुरू होनी थी और रिलीज साल 2026 के अंत या 2027 के शुरुआत में होती. फिल्म के रिलीज और अपनी फीस के लिए इतना लंबा इंतजार उन्हें मंजूर नहीं था.

राजू-श्याम और बाबूराव की मैजिकल जोड़ी

फिल्म हेरा फेरी साल 2000 में सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. फिल्म का सीक्वल फिर हेरा फेरी साल 2006 में आया था. दोनों फिल्मों को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और ये सुपरहिट हुई थी. मूवी में श्याम, राजी और बाबूराव की तिकड़ी ने सबको इम्प्रेस कर दिया था. उसके बाद से ही हेरा फेरी 3 का दर्शक वेट कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें Movie Release in June: इन 6 फिल्मों से जून होगा ब्लॉकबस्टर, टिकट खिड़की पर मचेगा तूफान, थिएटर्स में लगेगा मेला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version