Hera Pheri 3: ‘बाबूराव’ की एग्जिट के बाद ‘हेरा फेरी 3’ बनने पर सुनील शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वह आएगा…

Hera Pheri 3 से परेश रावल के बाहर होने की खबरों पर सुनील शेट्टी ने चुप्पी तोड़ी है. ऐसे में जानें उन्होंने क्या कुछ कहा और फिल्म से जुड़ी बाकी अपडेट्स.

By Sheetal Choubey | June 10, 2025 2:43 PM
an image

Hera Pheri 3 को लेकर फैंस के बीच उत्सुकता काफी समय से बनी हुई है। राजू (अक्षय कुमार), श्याम (सुनील शेट्टी) और बाबूराव गणपतराव आपटे (परेश रावल) की तिकड़ी ने दो दशकों से लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट किया है. लेकिन जब हाल ही में खबरें आईं कि परेश रावल ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं होंगे, तो फैन्स निराश हो गए. कुछ को तो यह भी लगने लगा कि अब बाबूराव के बिना यह फिल्म नहीं बनेगी. ऐसे में अब सुनील शेट्टी ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

हेरा फेरी 3 बनेगा या नहीं?

अमर उजाला के साथ एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने अपने आगामी प्रोजेक्ट्स पर बात की. उन्होंने ‘हेरा फेरी 3’ का जिक्र करते हुए कहा, ‘फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ आएगी. ‘हंटर’ मेरा अमेजन के साथ शो है, वह आएगा. बाकी ‘हेराफेरी 3′ बन रही है या नहीं, वह मुझे नहीं पता’.

फिल्म में वापसी पर क्या बोले परेश रावल?

परेश रावल से जब हाल ही में एक फैन ने एक्स (ट्विटर) पर उनकी वापसी की अपील करते हुए लिखा, “सर, हेरा फेरी फिल्म में शामिल होने के बारे में एक बार फिर से सोचें. आप इस फिल्म के हीरो हैं.”तो इसके जवाब में परेश रावल ने बड़ी ही विनम्रता से लिखा, “नहीं… इसमें तीन हीरो हैं हेरा फेरी.”

‘मैं इस छवि से छुटकारा पाना…’

लल्लनटॉप के साथ एक पुराने इंटरव्यू में जब परेश रावल से सवाल किया गया गया कि हेरा फेरी (2000) में अपने किरदार बाबूराव के लिए 25 साल बाद भी कितनी बार तारीफ मिली, तो उन्होंने कहा, “मैं 2007 में निर्देशक विशाल भारद्वाज के पास गया था. 2006 में हेरा फेरी 2 रिलीज हुई. मैंने उनसे कहा कि मेरे पास एक फिल्म है. मैं इस छवि से छुटकारा पाना चाहता हूं. आप ही वह व्यक्ति हैं जो मुझे उसी गेटअप में एक बिल्कुल अलग भूमिका दे सकते हैं.”

उन्होंने आगे बताया कि जब विशाल भारद्वाज ने उनसे पूछा था कि वह इस इमेज से क्यों छुटकारा पाना चाहते हैं, तो परेश रावल ने कहा, “जो भी मेरे पास आता है, उसके दिमाग में हेरा फेरी की छवि होती है. मैं एक एक्टर हूं. मैं एक जगह पर अटकना नहीं चाहता.”

यह भी पढ़े: Sitaare Zameen Par First Review: आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ हिट या फ्लॉप? फैंस बोले- आखिरी ट्विस्ट…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version