Housefull 5 में अक्षय कुमार संग काम करने पर चित्रांगदा सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कई बार यह एहसास नहीं…

Housefull 5: फिल्म हाउसफुल 5 में 19 स्टार्स ने काम किया हैं, जिसमें एक नाम चित्रांगदा सिंह का भी है. चित्रांगदा और अक्षय कुमार ने साथ में पहले भी देसी बॉयज, खेल खेल में जैसी फिल्मों में काम किया था. एक्ट्रेस ने खिलाड़ी कुमार की तारीफ की और साथ कहा कि वह अब उनके दोस्त बन चुके हैं.

By Divya Keshri | June 17, 2025 9:05 AM
an image

Housefull 5: फिल्म हाउसफुल 5 ने इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किया हुआ है. अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, सोनम बाजवा स्टारर फिल्म में टोटल 19 सितारों ने काम किया हैं. मूवी ने भारत में 150 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है और तेजी से आगे बढ़ रही. मूवी में चित्रांगदा सिंह बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत दिखी है. अक्षय के साथ हाउसफुल 5 से पहले उन्होंने देसी बॉयज, खेल खेल में जैसी मूवीज में काम किया है. एक इंटरव्यू में उन्होंने खिलाड़ी कुमार संग अपने बॉन्ड को लेकर बात की.

चित्रांगदा सिंह ने अक्षय कुमार की तारीफ की

चित्रांगदा सिंह ने जूम संग एक इंटरव्यू में बताया कि कुछ सालों में वह और अक्षय कुमार दोस्त बन गए हैं. एक्ट्रेस ने खिलाड़ी कुमार की कॉमिक टाइमिंग की तारीफ करते हुए कहा, “हमें कई बार यह एहसास ही नहीं होता कि वो कितनी मेहनत करते हैं, क्योंकि वह सब कुछ बहुत आसानी से कर जाते हैं. जब वह कॉमेडी करते हैं, चेहरा बनाते हैं, चिल्लाते हैं या या उछलते-कूदते हैं, तो उनमें कोई झिझक नहीं होती. उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि कैसा लगेगा. जो काम वो करते हैं, उसमें उनका आत्मविश्वास देखने लायक होता है. वह एक बेहतरीन एक्टर है. लोगों को हंसाना आसान काम नहीं होता और ये उनके पास नेचुरल टैलेंट है.”

चित्रांगदा सिंह ने कहा- हमारा रिश्ता…

चित्रांगदा सिंह ने बताया, हमारा रिलेशनशिप ऐसे आगे बढ़ा कि अब हम दोस्त बन गए हैं. मैं उनसे कोई भी सलाह मांग सकती हूं. अगर मुझे कोई ड्रेस आरामदायक नहीं लगती थी, तो वह मुझे बदलने के लिए कहते थे. जब आप अपने दोस्त से ऐसे कंफर्ट के साथ बात कर सकते हैं, तो वह बहुत सुकून देने वाली बात होती है, क्योंकि सेट पर कई बार समझ नहीं आता कि परफॉर्मेंस बड़े पर्दे पर कैसी लगेगी.

यह भी पढ़ें– Golmaal 5: रोहित शेट्टी-अजय देवगन की वापसी से हिलेगा बॉक्स ऑफिस, गोलमाल 5 में मिलेगा कॉमेडी का डबल डोज, जानें कास्ट के बारे में

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version