Housefull 5 vs Thug Life: अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ ने खत्म की ‘ठग लाइफ’ की बादशाहत, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट ने खोले पत्ते

Housefull 5 vs Thug Life: अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' और कमल हासन की 'ठग लाइफ' में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है, लेकिन गिरती कमाई ने दोनों फिल्मों की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में जानें अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.

By Sheetal Choubey | June 12, 2025 11:49 AM
an image

Housefull 5 vs Thug Life: इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों की भिड़ंत देखने को मिल रही है— अक्षय कुमार की मर्डर-मिस्टर कॉमेडी ‘हाउसफुल 5’ और कमल हासन की एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘ठग लाइफ’. दोनों ही फिल्मों ने पहले कुछ दिनों में बेहतरीन शुरुआत की, लेकिन अब इनकी कमाई में गिरावट साफ नजर आने लगी है.ऐसे में आइए जानते हैं दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.

‘हाउसफुल 5’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अक्षय कुमार की हाउसफुल फ्रेंचाइजी की पांचवीं किस्त ने पहले दिन ही 24 करोड़ का दमदार कलेक्शन किया. इसके बाद दूसरे दिन फिल्म में 31 करोड़ रूपए कमाए. वहीं, तीसरे दिन 32.5 करोड़ और चौथे दिन (सोमवार) को फिल्म ने 12.37 करोड़ कमाए. जबकि, पांचवें दिन और छठे दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई और फिल्म ने 11.25 करोड़ और 8.12 करोड़ कमाए, जो कि आंकड़े बाकी दिन के मुकाबले काफी कम हैं

इस तरह कुल 6 दिनों में फिल्म का टोटल कलेक्शन 119.87 करोड़ हो चुका है. हालांकि, पहले तीन दिन जहां फिल्म ने शानदार कमाई की, वहीं चौथे दिन से इसकी रफ्तार धीमी हो गई है, जो इसके लाइफटाइम कलेक्शन को प्रभावित कर सकती है.

कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ की हालत कमजोर

‘ठग लाइफ’ ने ओपनिंग डे पर 15.5 करोड़ कमाए थे, लेकिन फिर आंकड़े गिरते गए. इस तरह फिल्म ने दूसरे दिन और तीसरे दिन 7.15 करोड़ और 7.75 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं, चौथे दिन फिल्म ने 6.5 करोड़ कमाए और पांचवे दिन 3.11 करोड़ का कारोबार किया. जबकि, छठे और सातवें दिन फिल्म के आंकड़े 1.8 करोड़ और 1.25 करोड़ रहे.

ऐसे में अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन केवल 42.25 करोड़ है, जो इसकी लागत और स्टार पावर के मुकाबले बेहद कम है.

कुल तुलना में कौन पड़ा भारी?

जहां ‘हाउसफुल 5’ 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है, वहीं ‘ठग लाइफ’ 50 करोड़ तक भी नहीं पहुंच पाई है. अक्षय कुमार की फिल्म की स्टार कास्ट, ह्यूमर और सीरीज की फैन फॉलोइंग उसे अब तक बढ़त दिलाने में सफल रही है. हालांकि, गिरते कलेक्शन से यह कहना जल्दबाजी होगी कि फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी या नहीं.

यह भी पढ़े: Jaat: सनी देओल ने जाट की ब्लॉकबस्टर सफलता पर फाइनली तोड़ी चुप्पी, कहा- इससे जोश बढ़ता…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version