Jaat में सनी देओल संग काम करने पर इस एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे याद है शूट के आखिरी दिनों में…

Jaat: सनी देओल की जाट ने शुरुआती दिनों में बॉक्स ऑफिस पर आंधी ला दी. फिल्म ने अबतक 80 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. इस बीच बिग बॉस 17 फेम ये एक्ट्रेस भी जाट का हिस्सा रही थी. उन्होंने सनी संग काम करने पर अपनी दिल की बात कही.

By Divya Keshri | May 9, 2025 9:05 AM
an image

Jaat: सनी देओल की जाट ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया. फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच बहुत ज्यादा उत्साह देखा गया. फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी और इसने अबतक 87.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म में सनी के अलावा सैयामी खेर, रणदीप हुड्डा, आयशा खान ने भी काम किया हैं. आयशा ने एक इंटरव्यू में सनी संग स्क्रीन शेयर करने पर बात की. साथ ही उन्होंने बताया कि उनका व्यवहार बेहद सुलझा हुआ और प्रेरणादायक है. साथ ही एक्टर ने उन्हें ऐसी सलाह दी, जिसने उनके सोचने के तरीके को बदल दिया.

सनी देओल संग काम करने पर आयशा खान ने कही ये बात

बिग बॉस 17 फेम आयशा खान हाल ही में जाट में नजर आई थी. पिंकविला संग बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया, मुझे याद है शूट के आखिरी दिनों में क्योंकि ये पूरी एक्शन फिल्म है. कुछ सीन्स बढ़ा दिए गए थे और इसकी वजह से उन्हें ओवरटाइम करना पड़ा था. हम लोग थक जाते थे और लगता था कि अब शूट नहीं कर पाएंगे, लेकिन उन्होंने (सनी देओल) कभी शिकायत नहीं की. वह बहुत मेहनती हैं, बात करने में बहुत प्यारे हैं और बहुत ध्यान रखने वाले इंसान हैं.”

आयशा खान बोलीं- लाइफ में कभी बेचारा…

आयशा खान ने सनी देओल से मिली सलाह को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने बताया, एक चीज जो उन्होंने मुझसे कहा जो मेरे लाइफ के साथ हमेशा रखेगी. उन्होंने कहा था, लाइफ में कभी बेचारा नहीं बनना. कुछ भी हो जाए. कोई भी सिचुएशन हो. उन्होंने मुझसे कहा, ‘हमेशा सुनिश्चित करें कि आप मजबूत खड़े हों.’ मुझे लगता है कि यह एक चीज है जिसे मैंने उस शूट से सीखा और यह एक अमेजिंग एक्सपीरियंस था. वहीं, आखिरी बार एक्ट्रेस फिल्म दिल को रफू कर ले में नजर करण वी ग्रोवर के अपोजिट में नजर आई थी.

यहां पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी की जिंदगी में आएगा नया शख्स, इस एक्टर संग करेंगी रोमांस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version