सनी देओल संग काम करने पर आयशा खान ने कही ये बात
बिग बॉस 17 फेम आयशा खान हाल ही में जाट में नजर आई थी. पिंकविला संग बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया, मुझे याद है शूट के आखिरी दिनों में क्योंकि ये पूरी एक्शन फिल्म है. कुछ सीन्स बढ़ा दिए गए थे और इसकी वजह से उन्हें ओवरटाइम करना पड़ा था. हम लोग थक जाते थे और लगता था कि अब शूट नहीं कर पाएंगे, लेकिन उन्होंने (सनी देओल) कभी शिकायत नहीं की. वह बहुत मेहनती हैं, बात करने में बहुत प्यारे हैं और बहुत ध्यान रखने वाले इंसान हैं.”
आयशा खान बोलीं- लाइफ में कभी बेचारा…
आयशा खान ने सनी देओल से मिली सलाह को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने बताया, एक चीज जो उन्होंने मुझसे कहा जो मेरे लाइफ के साथ हमेशा रखेगी. उन्होंने कहा था, लाइफ में कभी बेचारा नहीं बनना. कुछ भी हो जाए. कोई भी सिचुएशन हो. उन्होंने मुझसे कहा, ‘हमेशा सुनिश्चित करें कि आप मजबूत खड़े हों.’ मुझे लगता है कि यह एक चीज है जिसे मैंने उस शूट से सीखा और यह एक अमेजिंग एक्सपीरियंस था. वहीं, आखिरी बार एक्ट्रेस फिल्म दिल को रफू कर ले में नजर करण वी ग्रोवर के अपोजिट में नजर आई थी.
यहां पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी की जिंदगी में आएगा नया शख्स, इस एक्टर संग करेंगी रोमांस