Jaat Box Office Collection Day 2: दूसरे ही दिन सनी देओल की जाट की निकली हवा, गिरावट के साथ कमाए इतने करोड़

Jaat Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल एक बार फिर धुआंधार एक्शन अवतार के साथ सिनेमाघरों में लौट आए हैं. उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट 10 अप्रैल को रिलीज हुई. जिसने फर्स्ट डे फर्स्ट शो के बाद ही दर्शकों के दिलों को जीत लिया. मूवी को लेकर क्यास लगाए जा रहे थे कि यह भी गदर 2 जैसी आंधी लेकर आएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ओपनिंग डे पर जहां एक्शन ड्रामा ने 9 करोड़ के करीब कमाई की. ऐसे में आइये जानते हैं दूसरे दिन इसकी कमाई कितनी रही.

By Ashish Lata | April 11, 2025 7:29 PM
an image

Jaat Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म, जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पांस मिला. गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित इस फिल्म में विनीत कुमार सिंह, रणदीप हुड्डा और उर्वशी रौतेला जैसे कलाकार हैं. उम्मीद की जा रही थी कि एक्शन ड्रामा गदर 2 जैसा कमाल करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मूवी ने ओपनिंग डे पर महज 9.50 करोड़ कमाए, जो निश्चित रूप से एक सम्मानजनक आंकड़ा है. आइये जानते हैं दूसरे दिन इसने कितने करोड़ की कमाई की.

जाट ने दूसरे दिन कमाए इतने करोड़

sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो जाट के दूसरे दिन के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई. फिल्म ने मात्र 3.3 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 12.8 करोड़ हो गया. वहीं ओपनिंग डे पर सनी पाजी की मूवी ने 9.5 करोड़ खाते में डाले थे. वहीं वर्ल्डवाइड आंकड़ा 12 करोड़ से ज्यादा था. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को 100 करोड़ के बजट में बनाया गया है. एक्शन ड्रामा से उम्मीद थी कि यह गदर 2 जैसा कमाल दिखाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

जाट का कलेक्शन

Jaat Box Office Collection Day 1- 9.5 करोड़
Jaat Box Office Collection Day 2- 3.3 करोड़

Jaat Total Collection- 12.8 करोड़

क्या है जाट की कहानी

गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित और पीपल मीडिया फैक्ट्री और मैथरी मूवी मेकर्स की ओरसे निर्मित जाट में सनी देओल के साथ सैयामी खेर, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह मुख्य भूमिका में हैं. प्रभात खबर ने जाट को 2 रिव्यू दिया. कहानी की बात करें तो यह राणातुंगा (रणदीप हुड्डा) की कहानी है, जो मूल रूप से श्रीलंका से है, लेकिन वह अवैध ढंग से ना सिर्फ भारत के आंध्र प्रदेश में आ गया है बल्कि 40 गांवों पर अपना कब्जा जमाकर बैठा है. तभी गांव वालों को अत्याचार से बचाने के लिए जाट की एंट्री होती है. वह राणातुंगा के रावण राज को मात्र 10 घंटे में खत्म कर देता है.

यह भी पढ़ें- Jaat: केआरके ने सनी देओल की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- दिमाग घर पर ही… दिए इतने स्टार्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version