Jaat: रणदीप हुड्डा ने सनी देओल की ‘जाट’ पर जातिवादी-धार्मिक आरोप लगने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- इसमें एक एजेंट है…

Jaat: सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर 'जाट' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस बीच फिल्म को लेकर एक चर्चा तेज हो रही है कि क्या जाट एक धार्मिक या जातिवाद फिल्म है? इसपर अब खुद फिल्म के स्टार्स सनी पाजी और विलेन रणदीप हुड्डा ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा, 'हम कलाकार हैं. हम पूरे देश के हैं.'

By Sheetal Choubey | April 7, 2025 8:45 AM
an image

Jaat: सनी देओल की अपकमिंग एक्शन-ड्रामा ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म रिलीज के पहले ही जबरदस्त सुर्खियों में छाई हुई है. सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म का पिछले दिनों राम नवमी के शुभ अवसर पर दूसरा गाना ‘ओ रामा श्री रामा’ को बनारस के नमो घाट पर लॉन्च किया गया. इस बीच सनी देओल और रणदीप हुड्डा से फिल्म के जातिवादी और धार्मिक होने पर कई सवाल किये गए, जिसपर कलकारों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.

जाट किसी विशेष पर फोकस्ड है?

जाट के टाइटल को लेकर कुछ लोग का मानना है कि यह फिल्म किसी विशेष समुदाय पर फोकस्ड है और बीते दिन रिलीज हुए ‘ओ रामा श्री रामा’ गाने ने यूजर्स के मन में सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या यह फिल्म किसी धर्म विशेष पर आधारित है? इसपर ‘एएनआई’ से बात करते हुए सनी देओल ने कहा, ‘देखिए, धर्म की बातें हम नहीं कर रहे. यह एक फिल्म है, और इसे आप फिल्म की तरह देखिए. जैसे हमेशा फिल्मों में किरदार होते हैं…जैसा कि आपने ट्रेलर देखा, ट्रेलर आपको सबकुछ बता ही रहा है. तो ये फिल्म वैसी ही है.’

सनी देओल ने आगे कहा, ‘हम कलाकार हैं. हम पूरे देश के हैं. हम हर आदमी के साथ हैं. हम सबसे प्यार करते हैं, सब हमसे प्यार करते हैं. तो हम एक ही देश हैं, जिसका नाम है इंडिया, भारत.’

रणदीप हुड्डा ने दिया मुंहतोड़ जवाब

इंटरव्यू में आगे फिर सवाल पूछा गया कि क्या ‘जाट’ जातिवादी या धार्मिक फिल्म है? तो इसपर सनी देओल के बोलने से पहले फिल्म के विलेन रणदीप हुड्डा ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. उन्होंने कहा, ‘देखिए जाट इसमें एक एजेंट है या इसमें एक कम्युनिटी है या इसमें एक अकेला आदमी है, जो कायापलट कर देता है…वो आपको फिल्म में देखकर पता चलेगा.’

यह भी पढ़े: Box Office Report: सिकंदर के फ्लॉप होते बॉक्स ऑफिस पर तेज हुई ‘छावा’ की दहाड़, मोहनलाल ने भी तोड़ा KGF-कल्कि का रिकॉर्ड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version