Jaat: सनी देओल ने फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- यकीन नहीं होता कि ये सब हकीकत है…

Jaat: सनी देओल की जाट ने भले ही ओपनिंग डे पर डबल डिजिट से शुरुआत नहीं की, लेकिन फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर क्रेज देखा जा सकता है. फिल्म को लेकर फैंस में काफी दीवानगी देखी जा रही है. अब दर्शकों से मिल रहे प्यार को लेकर सनी ने अपने दिल की बात कही है.

By Divya Keshri | April 12, 2025 8:15 AM
an image

Jaat: वापसी हो तो सनी देओल जैसी. 90 के दशक में अपने दमदार एक्शन से खलनायकों की छुट्टी करने वाले सनी देओल को एक बार फिर उसी जबरदस्त अंदाज में पर्दे पर देख फैंस खुशी से झूम उठे हैं. 10 अप्रैल को रिलीज हुई जाट में अपने ‘ढाई किलो के हाथ’ का कमाल दिखाकर सनी देओल ने फिर से दर्शकों को इम्प्रेस कर दिया है. जाट सनी देओल की पहली पैन इंडिया फिल्म है, जिसे पुष्पा 2 के मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है. ओपनिंग डे पर मूवी ने 9 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. साथ ही पहले दिन मूवी ने 10 फिल्मों के ओपनिंग डे के क्लेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस बीच फिल्म को मिल रहे प्यार और सपोर्ट को देखकर एक्टर काफी खुश है.

सनी देओल ने जाट को मिल रहे प्यार को लेकर कही ये बात

सनी देओल ने लोगों से मिल रहे प्यार को देखते हुए अपने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, आप सभी का जाट पर बरसाया गया प्यार देखकर मैं भावुक हो गया हूं. जब मैं परिवारों को, महिलाओं के ग्रुप्स को, पूरी की पूरी गाड़ियों की कतार को और यहां तक कि ट्रैक्टरों को भी थिएटर की तरफ जाते देखता हूं तो यकीन नहीं होता कि ये सब हकीकत है. सिनेमाघरों में जो जोश, तालियां और प्यार मिल रहा है, वह बिल्कुल वैसा ही है जैसा मैंने सपने में सोचा था.

इन फिल्मों को जाट ने चटाई धूल

फिल्म का नाम पहले दिन की कमाई
फतेह2.5 करोड़
द डिप्लोमेट4 करोड़
देवा5.25 करोड़
इमरजेंसी2.25 करोड़
बैडएस रविकुमार3 करोड़
लवयापा1.25 करोड़
पिंटू की पप्पी20 लाख
मेरे हसबैंड की बीवी2 करोड़
आजाद1.5 करोड़
क्रेजी90 लाख

यहां पढ़ें- Box Office Report: 13वें दिन सिकंदर हिट हुई या फ्लॉप, सलमान खान की फिल्म ने अबतक कितने करोड़ का किया कलेक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version