Jaat Worldwide Collection: गदर 2 के बाद दुनियाभर में ब्लॉकबस्टर हुई जाट, सनी देओल की फिल्म ने कमाए इतने करोड़

Jaat Worldwide Collection: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर जाट बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 1 महीने बाद भी शानदार परफॉर्म कर रही है. मूवी ने भारत में 90 करोड़ के लगभग की कमाई कर ली. दर्शकों को गदर 2 एक्टर के एक्शन सीन्स काफी ज्यादा पसंद आए. आइये जानते हैं वर्ल्डवाइड मूवी का टोटल कलेक्शन कितना रहा.

By Ashish Lata | May 13, 2025 2:56 PM
an image

Jaat Worldwide Collection: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली. यही वजह है कि रिलीज के 1 महीने बाद भी मूवी शानदार परफॉर्म कर रही है. इसने अपने, यमला पगला दीवाना, गदर और सिंह साहब द ग्रेट जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. आइये जानते हैं वर्ल्डवाइड मूवी का कलेक्शन कितना रहा.

वर्ल्डवाइड जाट ने कमाए इतने करोड़

सनी देओल की जाट फिनिश लाइन पर खड़ी है. हालांकि कई सिंगल थियेटर्स में अब भी दर्शक मूवी को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर एक्शन ड्रामा ने अब तक 119.66 करोड़ की कुल कमाई कर ली है. वहीं भारत में इसका कलेक्शन 88 करोड़ के करीब पहुंच गया है.

सनी देओल की जाट ने इन फिल्मों के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर

  • जाट- 89.91 करोड़ (32 दिन)
  • गदर एक प्रेम कथा- 76.88 करोड़
  • यमला पगला दीवाना- 55 करोड़
  • बॉर्डर- 39.45 करोड़
  • यमला पगला दीवाना 2- 36.8 करोड़
  • सिंह साहब द ग्रेट- 36 करोड़
  • द हीरो: द लव स्टोरी ऑफ़ ए स्पाई- 26.22 करोड़
  • इंडियन- 24.21 करोड़
  • अपने- 22.06 करोड़

जाट के बारे में

जाट एक एक्शन से भरपूर थ्रिलर है, जिसे गोपीचंद मालिनेनी ने लिखा और निर्देशित किया है. यह उनकी बॉलीवुड में पहली बड़ी फिल्म है. इसका निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने किया है और इसमें सनी देओल और रणदीप हुड्डा ने मुख्य भूमिका निभाई है. साथ ही सैयामी खेर, रेजिना कैसांद्रा, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज, जरीना वहाब, पी. रविशंकर और बबलू पृथ्वीराज जैसे दमदार कलाकार भी हैं.

यह भी पढ़ें- Jaat, Kesari 2 और Raid 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, एक महीने में 300 करोड़ की कमाई, थिएटरों में लौटी रौनक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version