Jaat Worldwide Box Office Collection: सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह स्टारर एक्शन ड्रामा ‘जाट’ दुनियाभर में ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है. साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित इस फिल्म ने सिर्फ भारत में 61.56 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इसी के साथ यह फिल्म जल्द ही सनी देओल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘गदर’ (78.92 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. वहीं, वर्ल्डवाइड भी फिल्म ने 75 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसे में आइए अब जाट ने आठवें दिन दुनियाभर में कितनी कमाई की है, जानते हैं.
जाट ने वर्ल्ड वाइड कितनी कमाई की?
जाट फिल्म को मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. वहीं, फिल्म के निर्देशन की कमान साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने संभाली है. जबकि, सनी देओल के साथ इसमें रणदीप हुड्डा, सैयामी खेर, रेजिना कैसांद्रा, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज, जरीना वहाब, पी. रविशंकर और बबलू पृथ्वीराज जैसे कई बेहतरीन कलाकार शामिल हैं.
अब इसके कलेक्शन की बात करें तो sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, जाट ने 17 अप्रैल को रात 10 बजे जाट तक 3.37 करोड़ की कमाई की है. वहीं, गुरुवार के शुरुआती अनुमान के मुताबिक, थिएटर्स में इसकी ऑक्यूपेंसी 8.57% रही है. हालांकि, यह आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. इनमें शाम तक इजाफा हो सकता है.
केसरी 2 के आने का जाट पर असर?
अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे और आर. माधवन लीड रोल में हैं. इस बीच जब बीते दिन जूम के साथ खास बातचीत में ट्रेड एनालिस्ट आदर्श से सवाल किया गया कि क्या केसरी 2 के आने से जाट पर कोई प्रभाव पड़ेगा. तो इसपर उन्होंने कहा, “दोनों फिल्में अलग हैं क्योंकि शैलियां अलग हैं. मुझे नहीं लगता कि उनमें कोई ओवरलैप होगा. मुझे लगता है कि वे सह-अस्तित्व में रह सकती हैं और दोनों अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं, बशर्ते केसरी चैप्टर 2 कल रिलीज हो रहा है. देखते हैं कि दर्शकों का रिस्पांस कैसा होता है.”
यह भी पढ़े: Jaat Box Office Collection Day 9: 9वें दिन की कमाई ने खोली सच्चाई, सनी देओल की ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल?